पुजारा-रहाणे की वनडे में हुई वापसी, हार्दिक पांड्या बने कप्तान, एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम

author-image
Nishant Kumar
New Update
India 15-member squad selected for Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शेड्यूल का हर किसी को इंतजार है। एशिया कप के नए सीजन के मैच 31 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से खेले जाने हैं। इस साल यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे। भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। ऐसे में आइए जानते हैं एशिया कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।

Asia Cup 2023 में हार्दिक पंड्या संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान

टीम इंडिया का ये खिलाड़ी बीच एशिया कप में छोड़ सकता टीम का साथ, सामने आई बड़ी अपडेट

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या के कंधों पर रह सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई एशिया को जीत दिलाने के लिए रोहित शर्मा की जगह युवा बल्लेबाज ईशान किशन या ऋतुराज गायकवाड़ को शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने का मौका दे सकता है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। हार्दिक पंड्या के आने से टीम इंडिया को एक तेज गेंदबाज भी मिल जाएगा। साथ ही एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज भी मिल जाएगा।

अजिंक्ये रहाणे और चितेश्वर पुजारा की हो सकती है वापसी

 team India, Asia Cup 2023, Ajinkye Rahane, Chiteshwar Pujara

साथ ही माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में अजिंक्य रहाणे और चितेश्वर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। बता दें कि दोनों इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने उनकी फॉर्म का फायदा उठाया। उन्हें एशिया कप 2023 की भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। साथ ही इन दोनों बल्लेबाजों के पास जबरदस्त अनुभव है, जो टीम इंडिया के काफी काम आ सकता है। साथ ही मध्यक्रम के लिए संजू सैमसन को मौका मिलता दिख रहा है।

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में 5 गेंदबाज शामिल होंगे

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की एक सदस्यीय टीम में 5 बेहतरीन गेंदबाज शामिल होंगे। मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी विभाग की कमान संभालेंगे, मोहम्मद सिराज के साथ अर्शदीप सिंह भी टीम में शामिल होंगे. इन दोनों के साथ मोहम्मद सिराज टीम में तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। वहीं स्पिन विभाग में कुलचा यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल टीम में शामिल होंगे। ,

Asia Cup 2023 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

शुभमन गिल, ईशान किशन/ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चितेश्वर पुजारा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इन 2 युवा खिलाड़ियों ने अचानक लिया संन्यास

ajinkya rahane team india cheteshwar pujara asia cup 2023