Asia Cup 2023: एशियाई क्रिकेट परिषद ने आगामी एशिया कप-2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। एशिया कप-2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी, जबकि इसका आखिरी मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। इस टूर्नामेंट से पहले आइए जानते हैं कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।
विराट कोहली Asia Cup 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के टीम चयन में अभी समय है लेकिन हो सकता है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हो सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि विराट कोहली एक बार फिर रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं.
ऐसा इसलिए क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 और डब्ल्यूटीसी 2023 में टीम का बुरा हाल रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा की जगह विराट कोहली टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आ सकते हैं. इसके अलावा बता दें कि विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर बीसीसीआई का उन पर से भरोसा जता सकता है.
ये खिलाड़ी करेंगे वापसी
विराट कोहली को कप्तानी मिलने से केएल राहुल की टीम में वापसी हो सकती है और अगर ऋषभ पंत भी पूरी तरह से फिट हो जाते हैं। ऐसे में ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि अभी ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी संभव नहीं है। बता दें कि राहुल आईपीएल में मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इस वजह से वह आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन नहीं खेल सके, जबकि ऋषभ पंत का पिछले साल दिसंबर में भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद से वह मैदान से दूर हैं।
रिंकू सिंह को मिल सकता है बड़ा मौका
एशिया से पहले केएल राहुल और ऋषभ पंत के अलावा भुनेश्वर कुमार भी टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि भुवी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। साथ ही टीम प्रबंधन इन तीनों के अलावा युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी एशिया कप 2023 के लिए मौका दे सकता है. आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को मैच जिता दिया. आईपीएल। उन्हें अपने प्रदर्शन का इनाम जल्द ही मिल सकता है।
एशिया कप 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार
ये भी पढ़े: केएल राहुल ने टीम इंडिया में वापसी से पहले भरी हुंकार, एशिया कप से पहले आलोचकों को लगाई फटकार