आज यानि 15 अगस्त 2022 को भारत ब्रिटिश हुकूमत से अपनी आजादी के 75 साल (Independence Day) पूरे होने का जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को 80 मिनट का संबोधन समर्पित किया। जिसके बाद अमृत महोत्सव को भव्य बनाने के लिए देश के हर घर में तिरंगा लहराया जा रहा है।
देश की रगों में बसने वाले क्रिकेट के खिलाड़ी भी अपने-अपने अंदाज में योगदान देते हुए फैंस को बधाई दे रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि आजादी की 75वीं सलगिराह (Independence Day) के जश्न में भारत ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेटर भी शामिल हुए हैं।
डेविड वॉर्नर का भारतीय फैंस के लिए खास मैसेज
विश्वभर के क्रिकेट खिलाड़ियों को भारत से अधिक प्रेम किसी और देशों के फैंस के द्वारा नहीं मिलता है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनको भारतीय फैंस सिर आंखों पर बिठाए रखते हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी मैदान के बाहर भारतीय गानों और फिल्मों पर रील बनाकर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं।
इसके अलावा वे आईपीएल में खेलने की वजह से भी बेहद पॉपुलर है। वॉर्नर भारतीय लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज है। आईपीएल 2022 में वे दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलते हुए नजर आए थे। भारत से मिले प्रेम को ध्यान में रखते हुए डेविड वॉर्नर ने आजादी के 75 (Independence Day) साल पूरे होने पर अपने तमाम भारतीय फैंस को बधाई देते हुए लिखा,
"भारत में मौजूद सभी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई।"
To all our family and friends in India we wish you a Happy Independence Day. #india #love #secondhome #peace #independenceday https://t.co/5M1QgiJema
— David Warner (@davidwarner31) August 15, 2022
डैरेन सैमी ने भी Independence Day पर दी बधाई
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 2 बार आईसीसी टी20 विश्वकप जीतने वाले डैरेन सैमी (Darren Sammy) का भी भारत से खास नाता रहा है। उन्होंने साल 2016 में दूसरी बार कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। साथ ही उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भारतीय सरजमीं पर ही खेला था। सैमी ने सोशल मीडिया के जरिए दोनों हाथों में ट्रॉफी पकड़े हुए अपनी एक फ़ोटो साझा की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
"भारत को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई, यहां ही मैंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।"
Happy Independence Day India 🇮🇳. The place I played my last international match. #GreatMemories pic.twitter.com/28iRforVJq
— Daren Sammy (@darensammy88) August 14, 2022