इंदौर की हार ने अटकाई टीम इंडिया की सांसे, WTC फाइनल खेलने के लिए रोहित को इस टीम के आगे फैलाना होगा हाथ, जानिए पूरा समीकरण

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC Final 2023: फाइनल खेलने के लिए रोहित को इस टीम के आगे फैलाना होगा हाथ, जानिए पूरा समीकरण

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final 2023) में अब तीन महीने का समय बचा है। जहां भारतीय टीम और श्रीलंका में फाइनल मैच का टिकट हासिल करने की होड़ लगी हुई है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है। इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच में भारत को हराने के बाद टीम ने फाइनल मैच में जगह बना ली है। जबकि इस हार से भारत के WTC Final 2023 खेलने पर संशय बन गया है। लेकिन टीम के पास अब भी फाइनल का टिकट हासिल करने का मौका है। आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा एंड कंपनी फाइनल में कैसे पहुंच सकती है?

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने पक्की की जगह

WTC Final 2023

इन दिनों भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम चार टेस्ट मैचों की बोर्ड गावस्कर सीरीज खेल रही है। सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से शुरुआती दो मुकाबले भारत ने जीता, जबकि तीसरा मैच कंगारू टीम ने अपने नाम किया। ये मुकाबला जीतते ही ऑस्ट्रियाई टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में जगह पक्की कर ली। क्योंकि इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया की झोली में 68.52 अंक डाल दिए हैं। यानी अब टीम ने WTC Final 2023 का टिकट हासिल कर लिया है। लिहाजा, अब उसको अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे और आखिरी मुकाबले के परिणाम की कोई परवाह नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: हार के साथ ही टीम इंडिया का टूटा WTC के फाइनल खेलने का सपना, अब इन दो टीमों के बीच होगी ट्रॉफी के लिए भिड़ंत

WTC Final 2023 में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को करना होगा ये काम

WTC Final 2023

इंदौर में मिली जीत ने जहां ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में जगह पक्की कर दी है, वहीं भारत की हार ने उसके फाइनल में जाने की राह और भी मुश्किल कर दी है। हालांकि, अच्छी खबर ये है कि टीम के पास अब भी फाइनल मैच खेलने की उम्मीद है। उसके लिए उसको बस एक काम करना होगा। दरअसल, अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है।

अगर भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट हासिल करना है तो उसको ये मैच किसी भी सूरत में जीतना होगा। वहीं, ये मैच ड्रॉ रहता है या फिर टीम इसे हार जाती है तो उसको श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। क्योंकि कीवी टीम ये सीरीज जाती है या ड्रॉ पर खत्म कर लेती है। तो भारत के फाइनल में पहुंचने के दरवाज़े खुल जाएंगे।

WTC Final 2023 में जगह बनाने की रेस में श्रीलंका अब भी बरकरार

WTC Final 2023

भारत के अलावा श्रीलंका के पास भी फाइनल में जगह बनाने का अवसर है। क्योंकि टीम को इस महीने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर श्रीलंका 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लेता है तो वह फाइनल मैच का टिकट हासिल कर लेगा।कुल मिलाकर बात यह है कि अगर भारत चौथा टेस्ट मैच नहीं जीत पाता है तो इस सीरीज के नतीजे तय करेंगे कि ओवल में ऑस्ट्रेलिया का सामना किस टीम से होगा।

इसी के साथ बता दें कि श्रीलंका को पहला टेस्ट मैच नौ मार्च से 13 मार्च तक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है और इन्हीं दिनों पर भारत चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. इसके अलावा श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच 17 मार्च से 21 मार्च तक खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS : इंदौर टेस्ट में बने कुल 30 बड़े रिकॉर्ड्स, तीसरा टेस्ट गंवाकर भारत ने अपने घर पर बनाया इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

indian cricket team australia cricket team Sri Lanka Cricket team ICC WTC Final 2023