IND W vs UAE W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और यूएई महिला क्रिकेट टीम के बीच (IND W vs UAE W) आज यानि 4 अक्टूबर को एशिया कप 2022 का आंठवा मैच खेला गया. जिसमें भारत ने यूएई पर 106 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. जिसके जवाब में यूएई निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर महज़ 74 रन ही बना पाई. ऐसे में भारत ने एशिया कप में लगातार अपना तीसरा मुकाबला जीत लिया.
IND W vs UAE W: दीप्ति और जेमिमा ने जड़ा अर्धशतक
आपको बता दें कि टीम के स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने यूएई के खिलाफ ज़बरदस्त अर्धशतक जड़कर टीम के लिए अहम योगदान दिया. जहां दीप्ति शर्मा ने 49 गेंदों का सामना कर 64 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने भी नाबाद 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर कोहराम मचा दिया.
इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से ही भारत यूएई के सामने 179 रनों का अच्छा लक्ष्य रखने में सफल हो पाई. इसके अलावा बात करें यूएई के गेंदबाज़ों की तो, छाया मुगल, माहिका गौर, ईषा ओज़ा और सुरक्षा कोट्टे ने 1-1 विकेट अपने नाम की.
गेंदबाज़ी में दिखा राजेश्वरी गायकवाड़ का जलवा
भारत और यूएई (IND W vs UAE W) के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की घातक स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ राजेश्वरी गायकवाड़ ने अपनी कमाल की गेंदबाज़ी से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने अपने कोटे के डाले गए 3 ओवरों में 6.66 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 20 रन देकर 2 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए. वहीं दयालन हेमलता ने भी 3 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट चटकाया.
इसके साथ ही बात करें यूएई के बल्लेबाज़ों की तो,वह पूरे मैच में काफी ज़्यादा धीमी गति से बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए. किसी भी बल्लेबाज़ ने 100 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी नहीं की (कम से कम जिसने 10 रन बनाए हो). कविशा एगोदगे ने यूएई के लिए 54 गेंदों का सामना कर सबसे ज़्यादा 30 रन बनाए. वहीं ख़ुशी शर्मा ने 58 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 29 रन बनाए.