IND W vs SL W: एशिया कप की हार का बदला लेने उतरेगी भारतीय महिला टीम, जानिए मोबाईल और टीवी पर कैसे देख सकते हैं LIVE एक्शन

Published - 30 Sep 2022, 01:08 PM

IND W vs SL W: एशिया कप की हार का बदला लेने उतरेगी भारतीय महिला टीम, जानिए मोबाईल और टीवी पर कैसे दे...

IND W vs SL W: इंग्लैंड के खिलाफ़ ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय महिला टीम 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के पहले ही दिन अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के विरुद्ध खेलने वाली है. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में पहला मैच मेजबान बांग्लादेश और थाईलैंड की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरे मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम श्रीलंका (IND vs SL) का सामना करेगी. भारतीय टीम एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

IND W vs SL W: हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर दोनों टीमों (IND W vs SL W) के बीच अब तक हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो यहाँ पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. अधिकतर मौकों पर भारत ने एकतरफा जीत हासिल की है. इन दोनों के बीच 2009 से अब तक कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मैच (IND W vs SL W) खेले गए हैं जिसमें से 16 में भारतीय महिला टीम को जीत मिली है जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बेनतीजा खत्म हुआ है.

कब और कहाँ देख पाएंगे IND vs SL मुकाबले का प्रसारण

कब खेला जाएगा भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच एशिया कप का टी20 मैच?

दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला शनिवार (1 अक्टूबर) को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बांग्लादेश के सिलहट में खेला जाएगा.

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दिन के 12:30 बजे और मैच की पहली गेंद 1.00 बजे डाली जाएगी.

किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले वुमेंस एशिया कप के इस मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देखे जा सकते हैं.

कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.

IND W vs SL W: दोनों टीमों के स्क्वॉड

IND vs SL

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष, स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगीर रिजर्व खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर।

श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, कौशिनी नुथ्यंगा, ओशाधि रणसिंघे, मालशा शेहानी, मदुशिका मेथथानंद, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलस।

Tagged:

IND vs SL Women Asia Cup 2022 IND W vs SL W