बुधवार यानी 18 जनवरी को विलोमूरे पार्क, बेनोनी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम (IND-W vs SCO-W) के बीच आईसीसी महिला अंडर 19 विश्वकप का मुकाबला खेला गया। जहां शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में स्कॉटलैंड की तय किए गए लक्ष्य को हासिल करने में बुरी तरह नाकामयाब हुई। स्कॉटलैंड 13.1 ओवर में ऑलआउट होकर 66 रन बना सकी। नतीजन टीम इंडिया के नाम 83 से जीत दर्ज हुई। ये टीम की टूर्नामेंट में बैक टू बैक तीसरे जीत है।
IND-W vs SCO-W: भारतीय टीम ने दिया 150 रन का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए गोनगाड़ी तृषा ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम इंडिया (IND-W vs SCO-W) को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि, उनकी इस पारी का अंत कैथरीन फ्रेसर ने 57 रन के निजी स्कोर पर किया। इसके अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर हासिल नहीं कर सका। जहां एक सलामी बल्लेबाज ने पचासा जड़ टीम के लिए पारी का आगाज किया, वहीं सलामी बल्लेबाज और कप्तान सेफली वर्मा महज एक रन पर अपना विकेट गंवा बैठी। इनके अलावा सोनिया मेनधिया ने 6 रन और हर्षित बासु ने 11* रन बनाए।
ऋचा घोष और श्वेता सेहरावत क्रमशः 33 और 31* रन की पारी खेलने में सक्षम रहे। श्वेता की ताबड़तोड़ और तृषा की अर्धशतकीय पारी के बलबूते भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन का टारगेट खड़ा करने में कामयाब हुई। नयमा शेख और ऑरला मोंटगोमेरी के नाम एक-एक विकेट दर्ज हुई, जबकि कैथरीन ने दो खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। ओलिविया बेल, नियम रोबर्टसन और डारकी केटर स्कॉटलैंड की ओर से ऐसी गेंदबाज रही जो एक भी सफलता हासिल नहीं कर सकी।
IND-W vs SCO-W: बल्लेबाजी में स्कॉटलैंड को हुआ बंटाधार
जवाब में दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी स्कॉटलैंड (IND-W vs SCO-W) की टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। पारी का आगाज करते हुए सलामी बल्लेबाज ऐल्सा लिस्टर और डारकी केटर क्रमशः 14 और 24 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटी। ऐमा वेलसिंघम और ओलिविया बेल डक पर आउट हुई। कैथरीन फ्रेसर, ऑरला मोंटगोमेरी और एमली टकर 5-5 रन ही अपने खाते में जोड़ पाई। मर्यम फैजल और नियम मुईर के नाम एक-एक रन दर्ज हुए। नयमा शेख भी 7 रन के स्कोर का ही योगदान दे सकी।
भारतीय गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के बदौलत स्कॉटलैंड टीम महज 13.1 ओवरों में ही 66 रन बनाकर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। मन्नत कश्यप भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही। उन्होंने 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। इनके अलावा अर्चना देवी ने 3 और सोनम यादव ने 2 विकेट हासिल की। टिटस साधु और सोपधनदी यशासरी एक भी विकेट नहीं निकाल सकी।