New Update
IND w vs SA w: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय महिला खिलाड़ियों का कमाल देखने को मिला। पहले ही दिन भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बोर्ड पर 603 रनों का लक्ष्य रखा।
न सिर्फ पहाड़ जैसा लक्ष्य बना बल्कि भारतीय टीम ने एक दोहरा शतक, सेंचुरी के साथ 3 अर्धशतक भी जड़े। इतने शानदार प्रदर्शन के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने अपनी पारी 603 रनों पर घोषित कर दी। ऐसे में आइए आपको इस मैच में भारतीय टीम की पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
IND w vs SA w: भारतीय महिला खिलाड़ियों ने रचा इतिहास
- दरअसल, टॉस जीतकर टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के (IND w vs SA w) खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ।
- पहले बल्लेबाजी करने उतरी शेफाली वर्मा और समृति मंधाना की जोड़ी ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए रन बटोरे।
- दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 293 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान शेफाली ने दोहरा शतक जड़ा।
- 20 वर्षीय शेफाली महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
- स्मृति और शेफाली की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। शेफाली और स्मृति की जोड़ी महिला टेस्ट में 250 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है।
- इससे पहले यह उपलब्धि किसी ने हासिल नहीं की है।
स्मृति और शेफाली के तूफान में बह गया अफ्रीका
- हरियाणा की लाडली शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 194 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा, जिसमें उन्होंने 22 चौके और 8 छक्के लगाए।
- इससे पहले उन्होंने 113 गेंदों में अपना शतक जड़ा था। यह उनके करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था।
- शेफाली के साथ समृति मंधाना ने भी शतकीय पारी खेली। पिछले चार अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह उनका तीसरा शतक था।
- इससे पहले वह वनडे सीरीज में भी दो शतक लगा चुकी हैं। साउथ अफ्रीका के (IND w vs SA w) खिलाफ उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 161 गेंदों पर 149 रन बनाए। यहां उन्होंने 27 चौके और 1 छक्का लगाया।
इन तीनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक भी जड़े
- स्मृति और शेफाली के आउट होने के बाद भी भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका(IND w vs SA w) पर जो कहर बरपाया, वह थमा नहीं।
- स्मृति और शेफाली के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स, कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली।
- जेमिमा ने 55 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए। कप्तान हरमन ने 69 रनों की पारी खेली।
- उनका साथ ऋचा ने दिया जिन्होंने सिर्फ 90 गेंदों पर 86 रन बनाए। नतीजतन भारतीय टीम की पारी 603 रनों पर समाप्त हुई।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: BCCI ने फाइनल से पहले इस सीनियर को दी विदाई, शेयर किया रुला देने वाला VIDEO