IND-W vs SA-W Final Prediction in Hindi: इंडिया या साउथ अफ्रीका कौन बनेगा वर्ल्ड कप चैंपियन? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

Published - 02 Nov 2025, 09:38 AM

IND-W vs SA-W Final Prediction
IND-W vs SA-W Final WWC 2025

IND-W vs SA-W Final Prediction: आज इंडिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। इंडिया वूमेन टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया वूमेन को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। साउथ अफ्रीका टीम ने इंग्लैंड को पहले सेमीफाइनल में हराया था। दोनों टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए इस मुकाबले में अपना पूरा दमखम लगाने के लिए तैयार हैं। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

इंडिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

इंडिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। दोनों टीमों ने पिछले 10 मैचों में पांच-पांच मैच जीते हैं।

यह भी देखें: SA-W vs IND-W Final Preview in Hindi: टीम इंडिया लिखेगी नया इतिहास या साउथ अफ्रीका करेगी धमाका? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

इंडिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन हालिया प्रदर्शन:

इंडिया वूमेन टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार 3 मैच हारने के बाद वापसी करते हुए 3 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका वूमेन भी अच्छी फार्म में है और पिछले 5 में से 4 मैच जीत चुकी है।

इंडिया वूमेन W L W W W
साउथ अफ्रीका वूमेन W W W L L

IND-W vs SA-W Final Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

IND-W vs SA-W Final Prediction
Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai

यह मैच Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai, में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 4 मैच खेले गए हैं और 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 293 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 269 रन रहा है। एक नजर इस क्रिकेट स्टेडियम के स्कोरिंग पैटर्न…

Overs 1st Inn 2nd Inn
10 Overs 46 Runs 39 Runs
20 Overs 96 Runs 84 Runs
30 Overs 173 Runs 139 Runs
40 Overs 240 Runs 192 Runs
50 Overs 271 Runs 233 Runs

इंडिया वूमेन ने दूसरा सेमीफाइनल इसी मैदान पर खेला था जिसमें अच्छा स्कोर देखने को मिला इस मैच में भी दोनों टीमों की बल्लेबाज यूनिट को देखते हुए अच्छा टोटल देखने को मिल सकता है।

इंडिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन फाइनल में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
लौरा वोल्वार्ड्ट 169(143), 31(26), 90(82) 60-80 रन
स्मृति मंधाना 24(24), 34(27), 109(95) 60-80 रन

लौरा वोल्वार्ड्ट: इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है यह 470 रन बना चुकी है। पिछले मैच में अपने करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती हैं।

स्मृति मंधाना: भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है इन्होंने 389 रन बनाए हैं। इस मैच में भी तेजी से रन बना सकती हैं।

इंडिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन फाइनल में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
मारिज़ैन कैप 5-20, 1-11, 3-20 2-3 विकेट
दीप्ति शर्मा 2-73, 1-24, 1-57 1-2 विकेट

मारिज़ैन कैप: साउथ अफ्रीका वूमेन के तरफ से पिछले मैच में 5 विकेट लिए हैं अभी तक 12 विकेट ले चुकी है और बल्ले से भी अच्छा योगदान किया है। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

दीप्ति शर्मा: भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है इन्होंने 17 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

IND-W vs SA-W Final Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इस फाइनल मुकाबले में इंडिया वूमेन के जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया का मनोबल काफी ऊपर है। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका वूमेन टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन साउथ अफ्रीका वूमेन टीम अपनी दो सबसे प्रमुख खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट,मारिज़ैन कैप के प्रदर्शन पर निर्भर करती है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो इंडिया वूमेन ज्यादा संतुलित नजर आ रही है और इस मैदान पर भी तीन मैच खेल चुकी है। घरेलू परिस्थितियों भी टीम इंडिया के पक्ष में है। इंडिया वूमेन अपनी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने के लिए तैयार है।

इंडिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन फाइनल में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

साउथ अफ्रीका वूमेन: 1. लौरा वोल्वार्ड्ट (C), 2. टैज़मिन ब्रिट्स, 3. सुने लुस, 4. एनेरी डेरकसेन, 5. एनेके बॉश, 6. मारिज़ैन कैप, 7. सिनालो जाफ़्टा (WK), 8. क्लो ट्रायोन, 9. नादिन डे क्लर्क, 10. अयाबोंगा खाका, 11. नॉनकुलुलेको म्लाबा

इंडिया वूमेन: 1. स्मृति मंधाना, 2. शैफाली वर्मा, 3. अमनजोत कौर, 4. जेमिमा रोड्रिग्स, 5. हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 6. दीप्ति शर्मा, 7. ऋचा घोष (विकेट कीपर), 8. राधा यादव, 9. क्रांति गौड़, 10. एनआर-श्री चरणी, 11. रेणुका सिंह

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

साउथ अफ्रीका वूमेन: जॉर्जिया वेयरहम, एलिसा हीली (विकेटकीपर), एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्ट, एशले गार्डनर, हीथर ग्राहम, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, ताहिला मैकग्राथ (कप्तान), ग्रेस हैरिस, फोबे लिचफील्ड, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, किम गार्थ

इंडिया वूमेन: दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, उमा छेत्री (विकेटकीपर), एनआर-श्री चरणी

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।