IND-W vs SA-W 10th Match Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, बल्ले और गेंद से कौन करेगा कमाल? पूरी रिपोर्ट पढ़ें

Published - 08 Oct 2025, 02:29 PM | Updated - 08 Oct 2025, 02:30 PM

IND-W vs SA-W 10th Match Prediction
IND-W vs SA-W 10th Match Women's World Cup 2025

IND-W vs SA-W 10th Match Prediction: इंडिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच महिला विश्व कप का दसवां मैच खेला जाएगा। इंडिया वूमेन ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान वूमेन को 88 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका वूमेन ने भी न्यूजीलैंड वूमेन को हराकर पहली जीत दर्ज की है। इस मैच में दोनों टीमें अपने जीत के क्रम को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

इंडिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

इंडिया वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच हेड टू हेड आंकड़ों में इंडिया वूमेन का पक्ष मजबूत रहा है। पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में इंडिया वूमेन ने 6 मैच जीते हैं वही साउथ अफ्रीका वूमेन ने 4 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें: IND-W vs SA-W 10th Match Preview in Hindi: रोमांचक टक्कर की उम्मीद, कौन मारेगा बाजी? देखें पिच, मौसम और संभावित XI

इंडिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन हालिया प्रदर्शन:

इंडिया वूमेन ने वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की है। इंडिया वूमेन ने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका वूमेन ने भी अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं।

इंडिया वूमेन WWWLL
साउथ अफ्रीका वूमेन WLWLW

IND-W vs SA-W 10th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

इंडिया वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले पांच मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 262 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 221 रन रहा है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs48 Runs41 Runs
20 Overs90 Runs89 Runs
30 Overs139 Runs159 Runs
40 Overs206 Runs220 Runs
50 Overs282 Runs296 Runs

टॉस जीतकर पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 60% मैच जीते हैं।

इंडिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
तज़मिन ब्रिट्स101(89), 5(7), 5(5)40-50 रन
स्मृति मंधाना23(32), 8(10), 125(63)80-100 रन

तज़मिन ब्रिट्स: साउथ अफ्रीका वूमेन टीम की सलामी बल्लेबाज है। न्यूजीलैंड वूमेन के खिलाफ इन्होंने शतक लगाया है। इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकती हैं।

स्मृति मंधाना: इंडिया वूमेन टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना पिछले मैच में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई। इस मैच में यह एक बड़ी पारी खेल सकती हैं।

इंडिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
क्रांति गौड़3-20, 1-41, 2-312-3 विकेट
स्नेह राणा2-38, 2-32, 1-611-2 विकेट

क्रांति गौड़: इन्होंने पिछले मैच में 3 विकेट लिए हैं यह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रही है। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

स्नेह राणा: इंडिया वूमेन की तरफ से लगातार विकेट लेने वाली गेंदबाज है पिछले 3 मैच में 5 विकेट ले चुकी हैंइस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

IND-W vs SA-W 10th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इंडिया वूमेन इस मैच में टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर सकती है। इंडिया वूमेन ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम को स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर से बड़ी पारी की उम्मीद है। यह दोनों अभी तक बड़ा स्कोर नहीं कर पाई है। इंडिया वूमेन ने साउथ अफ्रीका वूमेन के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीती थी तथा त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में भी साउथ अफ्रीका वूमेन को हराया था।

इस मैच में इंडिया वूमेन को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा। टीम की युवा गेंदबाज क्रांति गौड़ और स्नेह राणा काफी अच्छी फार्म में चल रही है। साउथ अफ्रीका वूमेन टीम अपनी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर करती है।

इंडिया वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

इंडिया वूमेन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

साउथ अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंडिया वूमेन: दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देयोल, अरुंधति रेड्डी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, प्रतिका रावल, अमनजोत कौर, एनआर-श्री चरणी

साउथ-अफ्रीका वूमेन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), सुने लुस, मारिजैन कप्प, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने, नादिन डी क्लार्क, तज़मिन ब्रिट्स, नोंडुमिसो शंगासे, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनेके बॉश, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, क्लो ट्रायॉन, एनेरी डर्कसन, काराबो मेसो (विकेटकीपर)

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

India Women vs South Africa Women IND-W vs SA-W IND-W vs SA-W 10th Match Prediction

यह मैच 9 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और साउथ अफ्रीका के लिए तज़मिन ब्रिट्स बड़ी पारियां खेल सकती हैं।

मौजूदा फॉर्म और टीम बैलेंस को देखते हुए इंडिया वूमेन टीम के पास बढ़त मानी जा रही है।