IND W vs PAK W: टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, प्लेइंग-XI में 2 बदलाव के साथ उतरा भारत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND W vs PAK W Toss 5th CWG 2022

IND W vs PAK W: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच खेलते हुए अपने सफर का आगाज किया था. हालांकि पहले मैच में जीती हुई बाजी भी हरमनप्रीत कौर की टीम ने गंवा दिया था. हालांकि आज भारतीय महिला टीम के पास खुद को इस टूर्नामेंट में साबित करने का अच्छा मौका है. भारत और पाकिस्तान (INDW vs PAKW) महिला क्रिकेट टीम आज आमने-सामने हैं.

ये इस साल का 5वां मुकाबला होगा जो कि बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के आगाज से पहले दोनों टीमों (IND W vs PAK W) की कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरी थीं. हालांकि बारिश के चलते काफी देरी से ये प्रक्रिया पूरी हुई. हरमनप्रीत कौर और बिस्माह मारूफ की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष पाकिस्तान की ओर रहा. टॉस जीतकर  बिस्माह मारूफ ने पहले गेंदबाजी बल्लेबाजी का फैसला किया है.

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

IND W vs PAK W toss in 5th CWG 2022

दरअसल भारत और पाकिस्तान (IND W vs PAK W) की महिला क्रिकेट टीमों के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 5वां मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला हारकर यहां पहुंची है. टीम इंडिया को पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों 3 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं पाकिस्तान को बारबाडोस जैसी टीम नें 15 रनों से हार का मजा चखाया था.

ऐसे में आज अपना दूसरा मैच जीतकर दोनों ही टीमें प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने की कोशिश करेंगी. हालांकि बारिश की वजह से टॉस में देरी होने के बाद इस प्रक्रिया को संपन्न किया गया. हरमनप्रीत कौर और बिस्माह मारूफ की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष पाकिस्तान की ओर रहा. टॉस जीतकर बिस्माह मारूफ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों IND W vs PAK W टीमें

 IND W vs PAK W Playing XI

भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सब्भिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, स्नेह राणा.

Smriti Mandhana, Shafali Verma, Yastika Bhatia(w), Harmanpreet Kaur(c), Jemimah Rodrigues, Sabbhineni Meghana, Deepti Sharma, Radha Yadav, Sneh Rana, Meghna Singh, Renuka Singh

पाकिस्तान महिला टीम: इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), ओमैमा सोहेल, बिस्माह मारूफ (कप्तान), आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन, कायनात इम्तियाज.

harmanpreet kaur Bismah Maroof CWG 2022