IND W vs PAK W: आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup) में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला जिसमें पाकिस्तान को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान पाकिस्तान की तरफ से खराब फिल्डिंग का नजारा देखने को मिला जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट के एक्सपर्ट ये मान रहे हैं कि पाक बेहतर गेंदबाजी और फिल्डिंग के दम पर ये मुकाबला जीत सकती थी.
अमीन ने गिफ्ट किया चौका
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर पाकिस्तान की फिल्डिंंग का मजाक बनाया जा रहा है और वीडियो देखने के बाद आप भी यही कहेंगे पाकिस्तान ने वाकई बेहद खराब फिल्डिंंग की. वायरल वीडियो 17 वें ओवर की 5 वीं गेंद का है जिस पर जेमिमा रोड्रिग्स ने चौका जड़ा दिया. लेकिन निदा दार की ये गेंद बाउंड्री को न जाती अगर मिसफिल्ड न हुई होती. सिदरा अमीन गंद को पकड़ न सकीं और गेंद आसानी से बाउंड्री के पार चली गई. अगर उस गेंद को रोक लिया जाता तो चौके की जगह बल्लेबाज को सिर्फ 2 रन ही मिलते. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने अपनी खराब फिल्डिंग से पाकिस्तान मेन क्रिकेट टीम की याद दिला दी जो हाल के दिनों में खराब फिल्डिंग के काफी ट्रोल हुई है.
https://twitter.com/SharyOfficial/status/1624801403058126848?s=20&t=WygGptYqu7IwQDhbNyt6cA
6 गेंद पहले 7 विकेट से हारी पाकिस्तान
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और 4 विकेट पर 149 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 150 का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान के लिए कप्तान बिस्माह माहरुफ ने 53 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी. भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया.
जेमिमा रोड्रिग्स बनी प्लेयर ऑफ द मैच
भारत की पाकिस्तान पर 7 विकेट से जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रहीं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई रोड्रिग्स ने 38 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेल भारत को जीत दिलाई. जोमिमा ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. जेमिमा के अलावा शेफाली वर्मा ने 33 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषा घोष 20 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली.