पाकिस्तानी महिला खिलाड़ियों के बीच में से बाउंड्री तक चली गई गेंद, एक दूसरे की शक्ल देखती रही दोनों, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Pakistani Women Players Poor Fielding Video Goes Viral

IND W vs PAK W: आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023  (ICC Women's T20 World Cup) में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला जिसमें पाकिस्तान को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान पाकिस्तान की तरफ से खराब फिल्डिंग का नजारा देखने को मिला जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट के एक्सपर्ट ये मान रहे हैं कि पाक बेहतर गेंदबाजी और फिल्डिंग के दम पर ये मुकाबला जीत सकती थी.

अमीन ने गिफ्ट किया चौका

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर पाकिस्तान की फिल्डिंंग का मजाक बनाया जा रहा है और वीडियो देखने के बाद आप भी यही कहेंगे पाकिस्तान ने वाकई बेहद खराब फिल्डिंंग की. वायरल वीडियो 17 वें ओवर की 5 वीं गेंद का है जिस पर जेमिमा रोड्रिग्स ने चौका जड़ा दिया. लेकिन निदा दार की ये गेंद बाउंड्री को न जाती अगर मिसफिल्ड न हुई होती.  सिदरा अमीन गंद को पकड़ न सकीं और गेंद आसानी से बाउंड्री के पार चली गई. अगर उस गेंद को रोक लिया जाता तो चौके की जगह बल्लेबाज को सिर्फ 2 रन ही मिलते. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने अपनी खराब फिल्डिंग से पाकिस्तान मेन क्रिकेट टीम की याद दिला दी जो हाल के दिनों में खराब फिल्डिंग के काफी ट्रोल हुई है.

https://twitter.com/SharyOfficial/status/1624801403058126848?s=20&t=WygGptYqu7IwQDhbNyt6cA

6 गेंद पहले 7 विकेट से हारी पाकिस्तान

IND vs PAK Women : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स की बेहतरीन बल्लेबाजी | Jansatta

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और 4 विकेट पर 149 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 150 का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान के लिए कप्तान बिस्माह माहरुफ ने 53 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी. भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया.

जेमिमा रोड्रिग्स बनी प्लेयर ऑफ द मैच

India vs Pakistan Live Score and Updates: ICC Women's T20 World Cup 2023: India Beat Pak By 7 Wickets

भारत की पाकिस्तान पर 7 विकेट से जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रहीं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई रोड्रिग्स ने 38 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेल भारत को जीत दिलाई. जोमिमा ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. जेमिमा के अलावा शेफाली वर्मा ने 33 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषा घोष 20 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली.

ये भी पढे़ं- “यह अच्छा नहीं हुआ…”, नागपुर टेस्ट को लेकर फिर रोया ऑस्ट्रेलिया, भारत पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए ICC से की एक्शन की मांग

IND W vs PAK W ICC Women's T20 World Cup