IND-W vs PAK-W 6th Match Preview in Hindi: इंडिया वूमेन के आगे टिक पाएंगी पाकिस्तानी खिलाड़ी?, जानें पिच,मौसम और संभावित XI

Published - 03 Oct 2025, 04:27 PM

IND W Vs PAK W
IND-W vs PAK-W Match 6 ICC Women's World Cup 2025

IND-W vs PAK-W 6th ODI Women’s WC 2025 मैच डिटेल:

इंडिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन के बीच आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2025 का छठा मैच 5 अक्टूबर को R. Premadasa Stadium, Colombo में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 03:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Fancode पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

IND-W vs PAK-W 6th ODI Women’s WC 2025 मैच प्रीव्यू:

इंडिया वूमेन ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में श्रीलंका वूमेन को 59 रन से हराकर अच्छी शुरुआत की है। इंडिया वूमेन इस समय तीसरे स्थान पर है। इस मैच में दीप्ति शर्मा और अमनजीत कौर ने अर्धशतक लगाकर टीम को 269 तक पहुंचाया। दूसरी पारी में दीप्ति शर्मा स्नेहा राना और श्री चरणी ने मिलकर श्रीलंकाई टीम को 211 रन पर ढेर कर दिया। दिया दीप्ति शर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर होते मैच से नवाजा गया है। इंडिया वूमेन की नजर अब दूसरी जीत के ऊपर है।

पाकिस्तान वूमेन टीम ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वह 129 रन पर ही सिमट गई। बांग्लादेश वूमेन ने तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन बना डाला और 7 विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान वूमेन के तरफ से रमीन शमीम ने सर्वाधिक 23 रन बनाए है। भारत जैसी मजबूत टीम को टक्कर देने के लिए पाकिस्तान वूमेन को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा।

इंडिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

इंडिया और पाकिस्तान वूमेन के बीच पिछला एकदिवसीय मैच 2022 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था जिसमें टीम इंडिया 107 रन से विजेता रही थी। पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में इंडिया वूमेन ने सभी मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 10 सालों के आंकड़े)
इंडिया वूमेन ने जीते 10
पाकिस्तान वूमेन ने जीते 0
Tie0
NR0

IND-W vs PAK-W 5th ODI मौसम और पिच रिपोर्ट:

IND-W vs PAK-W
कोलंबो क्रिकेट स्टेडियम

वूमेन वर्ल्ड कप 2025 का यह पांचवा मैच कोलंबो में खेला जाएगा। इस मैच में तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच के दौरान हल्की बारिश की संभावना भी है पर ह्यूमिडिटी भी 64% तक रहने की उम्मीद है।

यह मैच R. Premadasa Stadium, Colombo में खेला जाएगा। पाकिस्तान वूमेन ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला है। स्पिनर्स को इस मैदान पर काफी मदद मिलती है। भारत का स्पिन अटैक इस मैच में पाकिस्तान वूमेन के ऊपर हावी रह सकता है। पहली पारी का औसत स्कोर 275 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 246 रन है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 57%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत43%
पहली पारी का औसत स्कोर 275
दूसरी पारी का औसत स्कोर 246
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 141
तेज गेंदबाजों ने लिए 55
स्पिनर्स ने लिए 86

इंडिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

इंडिया वूमेन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, नशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंडिया वूमेन: दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देयोल, अरुंधति रेड्डी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, प्रतिका रावल, अमनजोत कौर, एनआर-श्री चरणी

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, डायना बेग, आलिया रियाज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सैयदा-अरूब शाह, नतालिया परवेज, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, सदफ शम्स, नतालिया परवेज, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, रमीन शमीम, एमान फातिमा, शवाल जुल्फिकार, शावाल जुल्फिकार, वहीदा अख्तर, एयमान फातिमा

इंडिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

इंडिया वूमेनपाकिस्तान वूमेन
स्मृति मंधानासिदरा अमीन
हरमनप्रीत कौर नशरा संधू
दीप्ति शर्माडायना बेग
श्री चरणीफातिमा सना

इंडिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

इंडिया वूमेन ने पहले मैच में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। टीम की प्रमुख बल्लेबाज स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर तथा जेमिमा रोड्रिग्स के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बावजूद की टीम अच्छे टोटल तक पहुंचने में कामयाब रही है। दीप्ति शर्मा बल्ले और गेंद के साथ अच्छी फार्म में चल रही हैं।

दूसरी तरफ पाकिस्तान वूमेन की कमजोरी टीम की बल्लेबाजी यूनिट है। पिछले मैच में भी पूरी टीम 129 रन पर सिमट गई। इस मैच में भी पाकिस्तान वूमेन को इंडिया वूमेन के स्पिन अटैक का सामना करना है जो काफी मुश्किल रहने वाला है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इंडिया वूमेन इस मैच में काफी आगे है और एक बड़ी जीत दर्ज कर सकती हैं।

इंडिया वूमेन के जीतने की संभावना: 70%

पाकिस्तान वूमेन के जीतने की संभावना: 30%

Tagged:

icc women world cup IND-W vs PAK-W India women vs Pakistan women

इंडिया वूमेन का दबदबा देखने को मिला है।

इस पिच पर पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी

यह मैच 5 अक्टूबर को R. Premadasa Stadium, Colombo में खेला जाएगा।