IND-W vs PAK-W 6th Match Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन

Published - 04 Oct 2025, 03:28 PM | Updated - 04 Oct 2025, 03:29 PM

IND-W vs PAK-W 6th Match Prediction
IND-W vs PAK-W Match 6 Women's World Cup 2025

IND-W vs PAK-W 6th Match Prediction: आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2025 का हाई वोल्टेज मैच इंडिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन कोलंबो में खेला जाएगा। इंडिया वूमेन ने पहले मैच में श्रीलंका को 59 रन से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है और इंडिया वूमेन इस समय चौथे स्थान पर है। दूसरी तरफ पाकिस्तान वूमेन को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। पाकिस्तान वूमेन छठे स्थान पर है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

इंडिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

इंडिया और पाकिस्तान वूमेन के हेड-टू-हेड आंकड़ों में इंडिया वूमेन काफी आगे है। इंडिया वूमेन ने पिछले 10 मैचों में पाकिस्तान वूमेन के खिलाफ सभी मैच जीते हैं।

यह भी पढ़े: IND-W vs PAK-W 6th Match Preview in Hindi: इंडिया वूमेन के आगे टिक पाएंगी पाकिस्तानी खिलाड़ी?, जानें पिच,मौसम और संभावित XI

इंडिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन हालिया प्रदर्शन:

भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में जीत के बाद टूर्नामेंट में भी जीत के साथ आगाज किया है। भारतीय टीम ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान महिला टीम पिछले पांच मैच में सिर्फ 1 मैच जीत पाई है।

इंडिया वूमेन W W L L W
पाकिस्तान वूमेन L L W L L

IND-W vs PAK-W 6th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

IND-W vs PAK-W
कोलंबो क्रिकेट स्टेडियम

इंडिया और पाकिस्तान वूमेन के बीच यह मैच कोलंबो में खेला जाएगा। पाकिस्तान वूमेन ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला है जिसमें वह 129 रन पर सिमट गई थी। स्पिनर्स ने पिछले मैच में काफी विकेट चटकाए हैं। इस मैच में भी स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिल सकता है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs 1st Inn 2nd Inn
10 Overs 45 Runs 46 Runs
20 Overs 90 Runs 96 Runs
30 Overs 138 Runs 147 Runs
40 Overs 210 Runs 211 Runs
50 Overs 296 Runs 284 Runs

इंडिया वूमेन इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती है तो अच्छा स्कोर कर सकती है। पाकिस्तान वूमेन टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती है तो 225-230 रन तक पहुंच सकती है।

इंडिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
स्मृति मंधाना 8(10), 125(63), 117(91) 80-100 रन
सिदरा अमीन 0(1), 37(57), 50(94) 50-60 रन

स्मृति मंधाना: इंडिया वूमेन टीम की सबसे प्रमुख बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में काफी रन बनाएं हैं। इस मैच में भी शतक लगा सकती हैं।

सिदरा अमीन: पाकिस्तान वूमेन टीम की प्रमुख बल्लेबाज हैं। अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस मैच में भी 40-50 रन कर सकती हैं

इंडिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
दीप्ति शर्मा 3-54, 0-21, 0-37 2-3 विकेट
फातिमा सना 1-30, 1-30, 1-21 1-2 विकेट

दीप्ति शर्मा: पिछले मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए इन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी दिया गया है। इन्होंने पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे। स्पिनर्स को इस मैच में मदद मिलेगी इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

फातिमा सना: पाकिस्तान वूमेन टीम की कप्तान है और लगातार विकेट लेने में कामयाब रहती हैं इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

IND-W vs PAK-W 6th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इंडिया वूमेन टीम पाकिस्तान वूमेन की टीम में कहीं ज्यादा संतुलित नजर आ रही है। पिछले मैच में प्रमुख बल्लेबाजों के जल्दी पवेलियन लौट के बावजूद टीम ने अच्छा टोटल खड़ा किया। दीप्ति शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से ही अच्छी फार्म में दिख रही हैं। पिछले मैच मैं प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला है।

पाकिस्तान वूमेन टीम की बल्लेबाज यूनिट में स्थिरता की कमी है बांग्लादेश वूमेन के खिलाफ पूरी टीम 129 रन पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तानी टीम सिदरा अमीन के प्रदर्शन पर निर्भर करती है। इंडिया वूमेन इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार है।

इंडिया वूमेन बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

इंडिया वूमेन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, नशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंडिया वूमेन: दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देयोल, अरुंधति रेड्डी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, प्रतिका रावल, अमनजोत कौर, एनआर-श्री चरणी

पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, डायना बेग, आलिया रियाज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सैयदा-अरूब शाह, नतालिया परवेज, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, सदफ शम्स, नतालिया परवेज, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, रमीन शमीम, एमान फातिमा, शवाल जुल्फिकार, शावाल जुल्फिकार, वहीदा अख्तर, एयमान फातिमा

Tagged:

IND W vs PAK W India womens vs Pakistan Womens ICC Women's World Cup

यह मैच 5 अक्टूबर को कोलंबो श्रीलंका में खेला जाएगा।

इस मैच में स्पिनर्स अहम किरदार निभा सकते हैं।

इस मैच में हल्की बारिश की संभावना है।

इंडिया वूमेन टीम आगे है।