IND-W vs ENG-W 20th Match Prediction in Hindi: कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट और कौन मारेगा बाजी? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 19 Oct 2025, 09:29 AM

IND-W vs ENG-W 20th Match Prediction
IND-W vs ENG-W 20th Women's World Cup

IND-W vs ENG-W 20th Match Prediction: इंडिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन के बीच आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप का 20वा मैच खेला जाएगा। वूमेन को पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इंडिया वूमेन लगातार 2 मैच हारकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ इंग्लैंड वूमेन का पिछला मैच रद्द रहा है। इंग्लैंड वूमेन 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

इंडिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

इंडिया वूमेन और इंग्लैंड वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें इंडिया वूमेन ने 6 मैच जीते हैं और इंग्लैंड वूमेन ने 4 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें: IND-W vs ENG-W 20th Match Preview in Hindi: इंडिया वूमेन रोक पाएंगी इंग्लैंड की रफ्तार? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

इंडिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन हालिया प्रदर्शन:

इंडिया वूमेन टीम ने अपने पिछले पांच में से तीन मैच जीते हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड वूमेन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पांचो मैच जीते हैं।

इंडिया वूमेन L L W W W
इंग्लैंड वूमेन W W W W W

IND-W vs ENG-W 20th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह मैच इंदौर में खेला जाएगा। इस पिच पर बल्लेबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है। इस मैदान पर पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम न्यूजीलैंड वूमेन के बीच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने 326 रन बनाए थे। इस क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 2 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs 1st Inn 2nd Inn
10 Overs 59 Runs 45 Runs
20 Overs 101 Runs 99 Runs
30 Overs 158 Runs 154 Runs
40 Overs 223 Runs 185 Runs
50 Overs 326 Runs 262 Runs

टॉस जीतकर पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 52% मैच जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी मुश्किल नजर आई है।

इंडिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
नैट साइवर-ब्रंट 4(10), 117(117), 32(41) 80-100 रन
स्मृति मंधाना 80(66), 23(32), 23(32) 40-50 रन

नैट साइवर-ब्रंट: इंग्लैंड वूमेन टीम की कप्तान है अभी तक इन्होंने 3 मैच में 153 रन बनाए हैं। अच्छी फार्म में है इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती हैं।

स्मृति मंधाना: भारतीय टीम की प्रमुख बल्लेबाज हैं अभी तक इन्होंने चार मैच में 134 रन बनाए हैं। पिछले मैच में अच्छी पारी खेली है इस मैच में भी अर्धशतक लगा सकती हैं।

इंडिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
दीप्ति शर्मा 2-52, 1-54, 3-45 2-3 विकेट
लिंसे स्मिथ 0-11, 1-22, 2-33 1-2 विकेट

दीप्ति शर्मा: यह काफी अनुभवी ऑलराउंडर है अभी तक 4 मैच में 6 विकेट ले चुकी हैं और बल्ले से भी अच्छे योगदान किया है। इस मैच में भी विकेट निकाल सकती हैं।

लिंसे स्मिथ: इंग्लैंड वूमेन टीम किस लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज है अभी तक 6 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी विकेट निकाल सकती हैं।

IND-W vs ENG-W 20th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इंडिया वूमेन इस मैच में विजेता रह सकती है। इंडिया वूमेन ने इस साल इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर एकदिवसीय श्रृंखला में हराया है। पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। गेंदबाजी यूनिट से श्री चरणी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर की फॉर्म चिंता का विषय है।

इस मैच में टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। दूसरी तरफ इंग्लैंड वूमेन ने भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने सभी मैच जीते हैं। नैट साइवर-ब्रंट,सोफी एक्लेस्टोन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मैच में इंग्लैंड भी अच्छी टक्कर दे सकती है।

इंडिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

इंडिया वूमेन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

इंग्लैंड वूमेन: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन/सोफी एक्लेस्टोन, एम अर्लट, लिंसे स्मिथ

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंडिया वूमेन: दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देयोल, अरुंधति रेड्डी, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, ऋचा घोष, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, प्रतिका रावल, अमनजोत कौर, एनआर-श्री चरणानी

इंग्लैंड वूमेन: सोफिया डंकले, नताली साइवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, सारा ग्लेन, एम्मा लैम्ब, एमिली अर्लट, चार्ली डीन, माइया बाउचियर, लॉरेन बेल, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, एलिस कैप्सी, लॉरेन फाइलर, लिन्सी स्मिथ

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

ICC Women's World Cup IND-W vs ENG-W IND-W vs ENG-W 20th Match Prediction

यह मैच 19 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा

पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहने की संभावना है, लेकिन स्पिनर्स को मिडल ओवर्स में सहायता मिल सकती है।

मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे पूरा मैच बिना किसी रुकावट के खेला जा सकेगा।