IND W vs BAN W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को रौंदते हुए फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में पहुँचने के साथ ही टीम ने देश के लिए एक मेडल पक्का कर दिया है. मैच के दौरान भारतीय टीम बांग्लादेश पर पूरी तरह से हावी नजर आई और गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी डोमिनेट करते हुए मैच जीता. आईए मैच पर एक नजर डालते हैं.
महज 51 रन बनाकर सिमटी बांग्लादेश
हाल में भारतीय टीम जब बांग्लादेश के दौरे पर थी तो बांग्लादेश की टीम से भारतीय टीम को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा था लेकिन एशियन गेम्स में तो जैसे बांग्लादेश ने घुटने ही टेक दिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली बांग्लादेश 17.5 ओवर में सिर्फ 51 रन पर सिमट गई. सिर्फ कप्तान निगार सुल्ताना ही एकमात्र ऐसी बल्लेबाज रही जो दो अंको में प्रवेश कर सकी और 12 रन पर आउट हुई.
पूजा वस्त्राकर के सामने बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने टेके घुटने
भारतीय गेंदबाजों ने मैच में ऐसी गेंदबाजी की जैसे वे पहली गेंद से ही फाइनल का टिकट कटाने के इरादे से उतरी हों. कोई भी विपक्षी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा तितस साधु, अमनजोत कौर, गायकवाड़ और देविका वैद्द को 1-1 विकेट मिले.
8 विकेट से भारत ने दर्ज की बड़ी जीत
52 रन के छोटे लक्ष्य का सामना करने में भारतीय टीम को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. 8.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाकर भारत ने मैच 8 विकेट से जीत लिया. मंधाना 7 और शेफाली वर्मा 17 रन बनाकर आउट हुई जबकि जेमिमा रोड्रिग्स 20 और कनिका अहूजा 1 रन बनाकर नाबाद रहीं. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की ताकत और बढ़ जाएगी क्योंकि दो अंतराष्ट्रीय मैचों के बैन का सामना कर रही कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम से जुड़ जाएंगी. उन पर बांग्लादेश सीरीज के दौरान ICC के नियम तोड़ने की वजह से दो मैच का बैन लगा था.
ये भी पढ़ें- विश्व कप 2023 से 12 दिन पहले राहुल द्रविड़ ने कर दी बड़ी गलती, ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया!
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के बाद इस टूर्नामेंट में भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान की टीम, मैच की डेट आई सामने