IND-W vs BAN-W 28th Match Preview in Hindi: मज़बूत इंडिया वूमेन के आगे टिक पाएगी बांग्लादेश? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 25 Oct 2025, 03:10 PM

IND-W vs BAN-W
IND-W vs BAN-W

IND-W vs BAN-W 28th ODI Women’s WC 2025 मैच डिटेल:

इंडिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन के बीच आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2025 का 28वा मैच 26 अक्टूबर को Dr DY Patil Sports Academy Mumbai में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 03:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Fancode पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

IND-W vs BAN-W 28th ODI Women’s WC 2025 मैच प्रीव्यू:

इंडिया वूमेन टीम में पिछले मैच में न्यूजीलैंड वूमेन को 53 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में इंडिया वूमेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 340 रन बनाए है। दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक लगाए हैं।

दूसरी तरफ बांग्लादेश वूमेन टूर्नामेंट में पहले ही बाहर हो चुकी है। बांग्लादेश वूमेन ने अपना पिछला मैच श्रीलंका वूमेन के खिलाफ खेला जिसमें वह साथ रन से हार गई। यह बांग्लादेश वूमेन की लगातार पांचवीं हार है। बांग्लादेश टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपने सफ़र को जीत के साथ समाप्त करने के ऊपर रहेगी।

इंडिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

इंडिया वूमेन और बांग्लादेश वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें इंडिया वूमेन ने 8 मैच जीते हैं और बांग्लादेश वूमेन ने 1 मैच जीते हैं।

टीम मैच
इंडिया वूमेन ने जीते 8
बांग्लादेश वूमेन ने जीते 1
Tie0
NR1

IND-W vs BAN-W 28th ODI मौसम और पिच रिपोर्ट:

इंडिया वूमेन और बांग्लादेश वूमेन के बीच यह मैच नवी मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच में तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इस मैच में बारिश की संभावना काफी ज्यादा है ह्यूमिडिटी 66% रहने की उम्मीद है।

यह मैच Dr DY Patil Sports Academy Mumbai में खेला जाएगा। में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 2 वनडे मैच खेले गए हैं और दोनों मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 100%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत0%
पहली पारी का औसत स्कोर 271
दूसरी पारी का औसत स्कोर 233
कुल विकेट (पिछले मैच के आंकड़े) 115
तेज गेंदबाजों ने लिए 62
स्पिनर्स ने लिए 53

इंडिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

इंडिया वूमेन: 1. प्रतीका रावल, 2. स्मृति मंधाना, 3. हरलीन देयोल, 4. हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5. जेमिमा रोड्रिग्स, 6. दीप्ति शर्मा, 7. ऋचा घोष (विकेटकीपर), 8. स्नेह राणा, 9. रेणुका सिंह, 10. क्रांति गौड़, 11. एनआर-श्री चरणानी

बांग्लादेश वूमेन: 1. रुबिया-हैदर झिलिक, 2. फरगाना हक, 3. शर्मिन अख्तर, 4. निगार सुल्ताना (विकेटकीपर) (कप्तान), 5. शोभना मोस्टोरी, 6. रितु मोनी, 7. शोर्ना अख्तर, 8. निशिता अख्तर निशि, 9. राबेया खातून, 10. नाहिदा अख्तर, 11. मारुफा अख्तर

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंडिया वूमेन: दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देयोल, अरुंधति रेड्डी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, प्रतिका रावल, अमनजोत कौर, एनआर-श्री चरणी

बांग्लादेश वूमेन: निगार सुल्ताना (विकेटकीपर)(कप्तान), फरगाना हक, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, फरिहा इस्लाम, रूबिया-हैदर झिलिक, शर्मिन अख्तर, शंजीदा अख्तर मघला, मारुफा अख्तर, राबेया खातून, दिलारा अख्तर (विकेटकीपर), सुमैया अख्तर, निशिता अख्तर निशि, शोर्ना अख्तर, इश्मा तंजीम, जन्नतुल फ़र्दुस

इंडिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

इंडिया वूमेनबांग्लादेश वूमेन
स्मृति मंधानाफाहिमा खातून
प्रतीका रावलशोभना मोस्टोरी
दीप्ति शर्माराबेया खातून
स्नेह राणानाहिदा अख्तर

इंडिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

इंडिया वूमेन इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। टीम की दोनों सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना बेहतरीन फार्म में है। दोनों ने पिछले मैच में शतक जड़ा है। गेंदबाजी यूनिट से भी दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं।

बांग्लादेश वूमेन टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर है और भारतीय टीम के खिलाफ रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है। इंडिया वूमेन टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के बाद ग्रुप स्टेज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।

इंडिया वूमेन के जीतने की संभावना: 70%

बांग्लादेश वूमेन के जीतने की संभावना: 30%

Tagged:

india women cricket team Bangladesh Women Cricket team India Women vs Bangladesh Women IND-W vs BAN-W

वूमेन वर्ल्ड कप 2025 का 28वा मैच 26 अक्टूबर को Dr DY Patil Sports Academy Mumbai में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रहने की संभावना है, लेकिन स्पिनर्स को बीच के ओवरों में मदद मिल सकती है।

मौजूदा फॉर्म और टीम संयोजन को देखते हुए भारत वूमेन का पलड़ा भारी माना जा रहा है।