IND-W vs BAN-W 28th Match Prediction in Hindi: बल्ले और गेंद से कौन करेगा धमाल? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी भविष्यवाणी

Published - 26 Oct 2025, 10:04 AM

IND-W vs BAN-W 28th Match Prediction
IND-W vs BAN-W

IND-W vs BAN-W 28th Match Prediction: इंडिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन के बीच 28वा मैच खेला जाएगा। इंडिया वूमेन ने न्यूजीलैंड वूमेन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरी तरफ बांग्लादेश वूमेन सिर्फ एक मैच जीत पाई है और टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इस मैच में इंडिया वूमेन की कोशिश सेमीफाइनल से पहले बड़ी जीत दर्ज करने के ऊपर रहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

इंडिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

इंडिया वूमेन और बांग्लादेश वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें इंडिया वूमेन ने 8 मैच जीते हैं और बांग्लादेश वूमेन ने 1 मैच जीते हैं।

यह पढ़ें: IND-W vs BAN-W 28th Match Preview in Hindi: मज़बूत इंडिया वूमेन के आगे टिक पाएगी बांग्लादेश? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

इंडिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन हालिया प्रदर्शन:

इंडिया वूमेन ने लगातार 3 मैच हारने के बाद पिछले मैच में न्यूजीलैंड वूमेन को हराया है। इंडिया वूमेन ने अपने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं दूसरी तरफ बांग्लादेश वूमेन लगातार 5 मैच हार चुकी है।

इंडिया वूमेन WLLLW
बांग्लादेश वूमेन LLLLL

IND-W vs BAN-W 28th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह मैच DY Patil क्रिकेट स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछले 2 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दोनों मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 271 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 233 रन रहा है। एक नजर इस क्रिकेट स्टेडियम के स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs52 Runs39 Runs
20 Overs108 Runs84 Runs
30 Overs173 Runs129 Runs
40 Overs220 Runs192 Runs
50 Overs271 Runs233 Runs

इंडिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
स्मृति मंधाना109(95), 88(94), 80(66)80-100 रन
प्रतीका रावल122(134), 5(14), 75(96)60-80 रन

स्मृति मंधाना: इंडिया वूमेन टीम की सलामी बल्लेबाज है इन्होंने अभी तक 331 रन बनाए हैं। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती है।

प्रतीका रावल: इन्होंने पिछले मैच में शतक लगाया है यह अभी तक 308 रन बना चुकी है। इस मैच में भी अच्छा योगदान कर सकती है।

इंडिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
दीप्ति शर्मा4-51, 2-52, 1-542-3 विकेट
नाहिदा अख्तर1-30, 2-44, 1-361-2 विकेट

दीप्ति शर्मा: भारतीय टीम की अनुभवी ऑलराउंडर है इन्होंने अभी तक 14 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकती हैं।

नाहिदा अख्तर: बांग्लादेश के तरफ से इन्होंने पिछले 5 मैच में 6 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

IND-W vs BAN-W 28th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इंडिया वूमेन इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। पिछले मैच में स्मृति मंधाना,प्रतीका रावल दोनों ने न्यूजीलैंड वूमेन के खिलाफ शतक लगाए हैं। इस मैच में भी यह दोनों बड़ी पारी खेल सकती है। गेंदबाजी यूनिट से दीप्ति शर्मा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

दूसरी तरफ बांग्लादेश वूमेन टीम की बल्लेबाजी यूनिट काफी कमजोर है। शोभना मोस्टोरी को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रही है। इंडिया वूमेन के खिलाफ बांग्लादेश का रिकॉर्ड भी काफी कमजोर है।

इंडिया वूमेन बनाम बांग्लादेश वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

इंडिया वूमेन: 1. प्रतीका रावल, 2. स्मृति मंधाना, 3. हरलीन देयोल, 4. हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5. जेमिमा रोड्रिग्स, 6. दीप्ति शर्मा, 7. ऋचा घोष (विकेटकीपर), 8. स्नेह राणा, 9. रेणुका सिंह, 10. क्रांति गौड़, 11. एनआर-श्री चरणानी

बांग्लादेश वूमेन: 1. रुबिया-हैदर झिलिक, 2. फरगाना हक, 3. शर्मिन अख्तर, 4. निगार सुल्ताना (विकेटकीपर) (कप्तान), 5. शोभना मोस्टोरी, 6. रितु मोनी, 7. शोर्ना अख्तर, 8. निशिता अख्तर निशि, 9. राबेया खातून, 10. नाहिदा अख्तर, 11. मारुफा अख्तर

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंडिया वूमेन: दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देयोल, अरुंधति रेड्डी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, प्रतिका रावल, अमनजोत कौर, एनआर-श्री चरणी

बांग्लादेश वूमेन: निगार सुल्ताना (विकेटकीपर)(कप्तान), फरगाना हक, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, फरिहा इस्लाम, रूबिया-हैदर झिलिक, शर्मिन अख्तर, शंजीदा अख्तर मघला, मारुफा अख्तर, राबेया खातून, दिलारा अख्तर (विकेटकीपर), सुमैया अख्तर, निशिता अख्तर निशि, शोर्ना अख्तर, इश्मा तंजीम, जन्नतुल फ़र्दुस

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

ICC Women's World Cup IND-W vs BAN-W IND-W vs BAN-W 28th Match Prediction

यह मैच 26 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी रहेगी लेकिन स्पिनरों को मिड ओवर्स में मदद मिल सकती है।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा अहम रहेंगी, जबकि बांग्लादेश के लिए नाहिदा अख्तर और निगार सुल्ताना पर निगाहें होंगी।