हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पहली बार टेस्ट में दी मात, जीत में चमकी ये 4 शेरनियां

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND W vs AUS W: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पहली बार टेस्ट में दी मात

24 दिसंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (IND W vs AUS W) के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला गया। जिसमें मेजबान टीम ने इतिहास रच दिया है, मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में सारी विकेट गंवाकर 219 रन बनाए।

जवाब में भारतीय टीम 406 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 261 रन पर समेट दिया, जिसके चलते भारत को 75 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ने 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। 

IND W vs AUS W: पहली पारी में पूजा वस्त्राकर ने मचाया धमाल

IND W vs AUS W

टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी करने के लिए आई एलिसा हेली की टीम (IND W vs AUS W) ने पहली पारी में 219 रन बनाए। इस दौरान बेथ मूनी और तालिया मैक्ग्रा के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला ज्यादा नहीं चल सका। बेथ मूनी ने 40 रन बनाए, जबकि तालिया मैक्ग्रा 56 गेंदों में 50 रन जड़कर पवेलीयन वापिस लौटी। एलिसा हेली ने 38 रन और किम गार्थ ने 28 रन का योगदान दिया।

एलिस पेरी 4 रन, एनाबेल सदरलैंड 16 रन, एशली गार्डनर 11 रन, जेस जॉनसन 19 रन, अलाना किंग 5 रन और लॉरन चीटल 6 रन बनाकर आउट हुए। फ़ीबी लिचफ़ील्ड खाता खोलने में नाकाम रहीं। भारत के लिए पूजा वस्त्रकर ने चार और स्नेह राणा ने तीन विकेट झटकाई। दीप्ति शर्मा ने एक विकेट ली।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

स्मृति-दीप्ति की तूफ़ानी पारी

publive-image

भारतीय टीम (IND W vs AUS W) ने अपनी पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से वह 187 रन से बढ़त हासिल कर पाने में कामयाब हुई। दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष ने तूफ़ानी पारी खेल भारत के लिए 406 का स्कोर हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। इन चारों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 78, स्मृति मंधाना ने 74, जेमिमा रोड्रिग्स ने 73 और ऋचा घोष ने 52 रन जड़े।

इनके अलावा शेफाली वर्मा ने 40 रन और पूजा वस्त्रकर ने 47 रन का योगदान दिया। स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया और रेणुका सिंह दहाई अंक का आंकड़ा छू पाने में नाकाम रहीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर और राजेश्वरी गायकवाड खाता तक नहीं खोल पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए एशली गार्डनर ने चार विकेट और जेस जॉनसन ने एक विकेट ली। किम गार्थ और एनाबेल संदरलैंड के हाथ दो-दो विकेट लगी।

तालिया मैक्ग्रा के बल्ले ने मचाया धमाल

Tahlia McGrath

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में तालिया मैकग्रा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। वह इस दौरान टीम के लिए अर्धशतक जड़ने वाली इकलौती बल्लेबाज रहीं। उन्होंने 177 गेंदों में दस चौकों की मदद से 73 रन बनाए। बेथ मूनी ने 33 रन, एलिस पेरी ने 45 रन और एलिसा हेली ने 32 रन की उपयोगी पारी खेली। फ़ीबी लिचफ़ील्ड 18 रन, एनाबेल सदरलैंड 27 रन, एशली गार्डनर 7 रन, जेस जोहनसन 9 रन आर किम गार्थ चार रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे।

अलाना किंग और लॉरेन चीटल खाता खोलने में भी नाकाम रहीं। इस प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 261 रन बनाए और उसको 74 रन की बढ़त मिली। भारत के लिए स्नेह राणा ने चार विकेट और पूजा वस्त्रकर ने एक विकेट हासिल की। राजेश्वरी गायकवाड और हरमनप्रीत कौर के हाथ दो-दो विकेट लगी।

IND W vs AUS W: भारत ने दर्ज की जीत

IND W vs AUS W

ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 76 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस दौरान टीम को दो झटके लगे। किम गार्थ ने शेफाली वर्मा और एशले गार्डनर ने ऋचा घोष का विकेट झटकाया। शेफाली वर्मा ने चार गेंदों पर चार रन बनाए, जबकि ऋचा गहसोह 13 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटी। हालांकि, स्मृति मंधाना ने 38 रन की पारी खेली और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज रहीं। जेमिमा रोड्रिग्स के खाते में 12 रन दर्ज हुए। यह पहली बार है कि भारत ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 रैंकिंग वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

harmanpreet kaur smriti mandhana Pooja Vastrakar IND W vs AUS W