IND W vs AUS W: मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया दूसरे मैच में उसे दुहरा नहीं सकी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम ने जैसे समर्पण कर दिया जिसके परिणाम स्वरुप हार का सामना करना पड़ा. आईए इस मैच पर नजर डालते हैं...
IND W vs AUS W: बिखरी भारतीय बल्लेबाजी
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 130 बना सकी. मंधाना, जेमिमा, शेफाली और हरमनप्रीत कौर फ्लॉप रही. 30 रन बनाकर दीप्ति शर्मा टॉप स्कोरर रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गार्थ, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉरहेम ने 2-2 जबकि एश्ले गार्डनर ने 1 विकेट लिए.
IND W vs AUS W: 6 विकेट से हारी भारतीय टीम
131 का स्कोर हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. एल्सी पेरी ने 21 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए जो पारी का श्रेष्ठ स्कोर रहा. भारत के लिए सबसे बेहतर गेंदबाज दीप्ति शर्मा रही. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए.
IND W vs AUS W: 9 जनवरी को निर्णायक मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की ये टी 20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. 5 जनवरी को खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी जबकि दूसरे मैच में 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया जीता. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 9 जनवरी को खेला जाना है. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम चैंपियन होगी. इसलिए इस मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6… रणजी ट्रॉफी में आया रियान पराग का तूफान, टेस्ट को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 155 रन
ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर ने बना लिया मन, 35 साल के इस खिलाड़ी को अब नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह, जिता चुका है ICC ट्रॉफी