ऋचा की मेहनत पर दीप्ति ने फेरा पानी, आखिरी 5 मिनट में पलटी बाजी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 रनों से दी मात

Published - 31 Dec 2023, 04:24 AM

IND W vs AUS W: ऋचा की मेहनत पर दीप्ति ने फेरा पानी, आखिरी 5 मिनट में पलटी बाजी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत...

शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (IND W vs AUS W) से दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में हुआ। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर एलीसा हेली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एलिस पेरी और फ़ीबी लिचफ़ील्ड की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम ने स्कोरबोर्ड पर आठ विकेट के नुकसान पर 258 रन लगा दिए। जवाब में टीम इंडिया ने निर्धारी 50 ओवर में 255 रन ही बना पाई और तीन रन से मैच (IND W vs AUS W) हार गई।

IND W vs AUS W: एलिस पेरी ने खेली तूफ़ानी पारी

IND W vs AUS W

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (IND W vs AUS W) को सलामी बल्लेबाज फ़ीबी लिचफ़ील्ड ने शानदार शुरुआत दिलाई। भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें और अर्धशतक जड़ा। फ़ीबी लिचफ़ील्ड ने 98 गेंदों में 63 रन बनाए। उनके अलावा एलिस पेरी ने भी बेहतरीन पारी खेली। वह 47 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुई।

एलीसा हेली ने 13 रन, बेथ मूनी ने 10 रन, तालिया मैक्ग्रा ने 24 रन, एनाबेल सदरलैंड ने 23 रन, जॉर्जिया वेयरहम ने 22 रन। किम गार्थ ने 11 रन और अलाना किंग ने 28 रन का योगदान दिया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में पांच विकेट झटकाई। पूजा वस्त्रकर, श्रेयंका पाटिल और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट निकाली।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

भारतीय टीम के हाथ लगी हार

IND W vs AUS W

259 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आई भारतीय टीम (IND W vs AUS W) निर्धारित ओवर में 255 रन ही बना सकी और तीन रन मैच हार गई। ऋचा घोष ने तूफ़ानी पारी खेल भारत को जीत की दहलीज तक तो पहुंचाया, लेकिन उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिल सका। ऋचा घोष मैच में इकलौती ऐसी भारतीय बल्लेबाज रहीं, जो अर्धशतक जड़ने में कामयाब हुई। उन्होंने 117 गेंदों में 96 रन बनाए।

यास्तिका भाटिया 14 रन, स्मृति मंधाना 34 रन, जेमिमा रॉड्रिग्स 44 रन और दीप्ति शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुई। हरमनप्रीत कौर ने 5 रन, अमनजोत कौर ने 4 रन, पूजा वस्त्रकर ने 8 रन, हरलीन देओल ने 1 रन और श्रेयंका पाटिल ने 5 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐनाबेल सदरलैंड ने तीन और जॉर्जिया वेयरहम ने 2 विकेट झटकाई। एशली गार्डनर, किम गार्थ और अलाना किंग के हाथ एक-एक विकेट लगी।

आखिरी ओवर का रोमांच

IND W vs AUS W

19वें ओवर तक मुकाबला भारतीय टीम के हक में नजर आ रहा था, लेकिन आखिरी ओवर में एनाबेल सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की जीत कहानी लिख दी। दरअसल, हुआ ये कि 20वें ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। इस दौरान एलीसा हिली ने एनबेल सदरलैंड को गेंद थमाई। पहली गेंद पर दीप्ति शर्मा ने मिड ऑफ और एक्स्ट्रा कवर के बीच बेहतरीन शॉट जड़ा।

दूसरी गेंद पर वह सिंगल ही निकाल सकी। तीसरी गेंद पर श्रेयंका पाटील ने एक रन बटोरा। अगली गेंद वाइड रही और चौथी गेंद पर दीप्ति शर्मा रन नहीं निकाल सकी। पांचवीं गेंद पर भी भारत को एक रन ही मिले। आखिरी गेंद पर श्रेयंका पाटील ने चौका जड़ रन बनाने की कोशिश की, मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी और भारत के हाथों से मुकाबला (IND W vs AUS W) निकल गया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

harmanpreet kaur smriti mandhana Sneh Rana
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.