IND-W vs AUS-W 1st ODI Preview in Hindi: पहले वनडे में कौन पड़ेगा भारी?, पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी

Published - 13 Sep 2025, 04:26 PM

IND-W vs AUS-W
IND-W vs AUS-W Australia Women tour of India, 2025

IND-W vs AUS-W, 1st ODI, 2025 मैच डिटेल:

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 14 सितंबर को Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण DD Sports, Jio Hotstar पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

IND-W vs AUS-W, 1st ODI, 2025 मैच प्रीव्यू:

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला मुल्लापुर में खेला जाएगा। आगामी विश्व कप को देखते हुए यह श्रृंखला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। इंडिया वूमेन ने हाल ही में इंग्लैंड को एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से हराया है तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखलाएं जीती हैं।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन वर्ल्ड की सबसे बेहतरीन टीम में से एक है। भारत के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया वूमेन का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। इस एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा। जिससे वह ऑस्ट्रेलिया वूमेन जैसी मजबूत टीम के आगे अच्छी चुनौती पेश कर सकती है।

IND-W vs AUS-W हेड-टू-हेड आंकड़े:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन और इंडिया वूमेन के बीच 56 ODI मैच खेले गए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने 46 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के पिछले 10 मैचों के आंकड़ों में भी ऑस्ट्रेलिया वूमेन 9 मैच जीत के काफी आगे है।

टीम मैच (पिछले 10 मैचों के आंकड़े)
इंडिया वूमेन (IND-W) ने जीते 1
ऑस्ट्रेलिया वूमेन (AUS-W) ने जीते 9
Tie0
NR0

IND-W vs AUS-W मौसम और पिच रिपोर्ट:

इस पहले एकदिवसीय मैच में हल्की बारिश होने की संभावना है। तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवा की गति 15-20 किलोमीटर प्रति घंटा तो वही नमी 63% रहने के आसार हैं।

यह मैच Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium मैदान पर खेला जाएगा।इस मैदान पर औसत स्कोर 250-260 रन देखने को मिला है । स्पिनर्स ने 43% विकेट लिए हैं और तेज गेंदबाजों ने 57% विकेट लिए हैं।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 53%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत45%
पहली पारी का औसत स्कोर 258
दूसरी पारी का औसत स्कोर 223
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 61
तेज गेंदबाजों ने लिए 35
स्पिनर्स ने लिए 26

IND-W vs AUS-W मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंडिया वूमेन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोल फाल्टम, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, चार्ली नॉट, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।

IND-W vs AUS-W मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

इंडिया वूमेन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, क्रांति गौर, एन चरणी

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: फीबी लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, ऐश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट

IND-W vs AUS-W मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

इंडिया वूमेन (IND-W)ऑस्ट्रेलिया वूमेन (AUS-W)
स्मृति मंधानाएलिस पेरी
हरमनप्रीत कौरबेथ मूनी
दीप्ति शर्मामेगन शुट्ट
प्रतिका रावलऐश गार्डनर

IND-W vs AUS-W Match Prediction:

ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने इस दौरे के लिए मजबूत टीम का गठन किया है। जिसका नेतृत्व अनुभवी एलिसा हिली करते हुई नजर आएंगी। उनका साथ देने के लिए टीम में एलिस पेरी,बेथ मूनी तथा ऐश गार्डनर जैसी बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है।

दोनों के बीच पिछले साल एकदिवसीय श्रृंखला खेली गई जिसमें ऑस्ट्रेलिया 3-0 से विजेता रही थी। इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम आगे नजर आ रही है। अगर भारतीय टीम को इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो सभी खिलाड़ियों को एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

इंडिया वूमेन के जीतने की संभावना: 40%

ऑस्ट्रेलिया वूमेन के जीतने की संभावना: 60%

Tagged:

IND-W vs AUS-W IND-W vs AUS-W 1st ODI Preview IN-W vs AU-W 1st ODI

इस श्रृंखला में कुल तीन मैच खेले जाएंगे।

यह मैच मुल्लापुर में खेला जाएगा इस मैच में हल्की बारिश हो सकती है।