IND-W vs AUS-W 13th Match Prediction in Hindi: बल्ले और गेंद से कौन करेगा कमाल, कितने बनेंगे रन? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 11 Oct 2025, 11:45 AM | Updated - 11 Oct 2025, 11:46 AM

IND-W vs AUS-W 13th Match Prediction
IND-W vs AUS-W 13th Match Women's World Cup 2025

IND-W vs AUS-W 13th Match Prediction: इंडिया वूमेन और ऑस्ट्रेलिया वूमेन महिला विश्व कप में पहली बार आमने-सामने होगी। यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इंडिया वूमेन 3 में से 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया वूमेन 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़े:

इंडिया वूमेन और ऑस्ट्रेलिया वूमेन के बीच अब पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने 9 मैच जीते हैं। हाल ही में दोनों के बीच एकदिवसीय श्रृंखला भी खेली गई जिसमें ऑस्ट्रेलिया वूमेन विजेता रही है।

IND-W vs AUS-W 13th Match Preview in Hindi: टीम इंडिया तोड़ पाएगी ऑस्ट्रेलिया का जीत का सिलसिला? देखें पूरी रिपोर्ट

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन हालिया प्रदर्शन:

इंडिया वूमेन ने विश्व कप में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर अच्छी शुरुआत की लेकिन अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने पिछले मैच में पाकिस्तान वूमेन को 107 रन से हराया है।

इंडिया वूमेन LWWWL
ऑस्ट्रेलिया वूमेन WWLWL

IND-W vs AUS-W 13th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन के बीच यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इंडिया वूमेन ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला है। पिछले मैच में पिच काफी संतुलित नजर आई है।

इस मैच में भी बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद देखने को मिलेगी। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs55 Runs34 Runs
20 Overs91 Runs81 Runs
30 Overs114 Runs113 Runs
40 Overs130 Runs140 Runs
50 Overs251 Runs265 Runs

टॉस जीतकर पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 80% मैच जीते हैं।

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
स्मृति मंधाना23(32), 23(32), 8(10)40-50 रन
बेथ मूनी109(114), 12(21), 59(42)80-100 रन

स्मृति मंधाना: इंडिया वूमेन टीम की प्रमुख बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। टूर्नामेंट में अभी तक यह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाई हैं। इस मैच में बड़ी पारी खेल सकती हैं।

बेथ मूनी: ऑस्ट्रेलिया वूमेन के तरफ से पिछले मैच में इन्होंने शतक लगाया है। इंडिया वूमेन के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में इन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती हैं।

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
क्रांति गौड़2-59, 3-20, 1-412-3 विकेट
मेगन शुट्ट2-25, 1-28, 2-531-2 विकेट

क्रांति गौड़: एकदिवसीय श्रृंखला में इन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था अभी तक 3 मैच में 6 विकेट ले चुकी हैं। इस मैच में भी दो से तीन विकेट ले सकती हैं।

मेगन शुट्ट: ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम की प्रमुख गेंदबाज है इन्होंने भी अभी तक 3 मैच में 5 विकेट लिए हैं। यह भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

IND-W vs AUS-W 12th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम अपनी मजबूत बल्लेबाजी यूनिट के चलते आगे है। पिछले मैच में पाकिस्तान वूमेन के खिलाफ 115 रन पर 8 विकेट गिर जाने के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने एक अच्छा टोटल खड़ा किया और मैच में जीत दर्ज की है। कप्तान एलिसा हीली से इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़ी पारी की उम्मीद है।

इंडिया वूमेन इस मैच में अपनी स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर निर्भर करती है। कप्तान हरमनप्रीत कौर खराब फार्म से जूझ रही हैं और अभी तक तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में काफी रन बनाए हैं। इस मैच में यह बड़ी पारी खेलती हैं तो इंडिया वूमेन ऑस्ट्रेलिया को मात दे सकती है।

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

इंडिया वूमेन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंडिया वूमेन: दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देयोल, अरुंधति रेड्डी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, प्रतिका रावल, अमनजोत कौर, एनआर-श्री चरणी

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: जॉर्जिया वेयरहैम, एलिसा हीली (विकेट कीपर) (कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी मोलिनक्स, मेगन शूट, एशले गार्डनर, हीथर ग्राहम, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, ताहिला मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, फोएबे लिचफील्ड, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, किम गार्थ

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

ICC Women's World Cup India Women vs Australia Women IND-W vs AUS-W IND-W vs AUS-W 13th Match Prediction

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन मैच 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

इस मैच के दौरान हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

पिच संतुलित रहने वाली है।

इंडिया वूमेन की ओर से स्मृति मंधाना और क्रांति गौड़ अहम भूमिका निभा सकती हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी और मेगन शुट्ट पर सबकी नज़रें रहेंगी।