New Update
रविवार को भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है। बैक टू बैक तीन मैच जीतकर शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है।
लेकिन पहला मैच गंवा देने की वजह से टीम इंडिया जिम्बाब्वे का सुपड़ा साफ करने से चूक गई। वहीं, अब पांचवां मैच अपने नाम कर टीम का लक्ष्य सीरीज 4-1 से खत्म करने का होगा। IND vs ZIM मैच शुरू होने से पहले टॉस हुआ, जिसको जीतकर सिकंदर रजा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के नाम रहा टॉस
- भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज अपने अंजाम पर पहुँच चुका है। 14 जुलाई को दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी मैच खेला जा रहा है। भले ही शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को पहले मैच में 13 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा था।
- लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की। जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) खिलाड़ियों की क्लास लगाते हुए भारत ने लगातार तीन मैच अपने नाम किए। इसी के साथ टीम इंडिया 3-1 से अजेय बढ़त हासिल करने में कामयाब रही।
- लिहाजा, पांचवां मैच दोनों के लिए महज औपचारिकता है। मगर इसको जीतकर शुभमन गिल सीरीज का शानदार अंत करना चाहेंगे। दूसरी ओर, सिकंदर रजा की कोशिश अपने खाते में एक और जीत दर्ज करने की होगी।
सिकंदर रज़ा ने किया गेंदबाजी का फैसला
- हालांकि, भिड़ंत शुरू होने से पहले दोनों कप्तान मैदान पर टॉस के लिए आए। जब सिक्का उछला तो वो जिम्बाब्वे के पक्ष में गिरा और कप्तान ने सिकंदर रज़ा ने पहले बल्लेबाज़ी के लिए भारत को अमंत्रित किया।
- पांचवें मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हुआ है. कप्तान शुभमन गिल ने इनफ़ॉर्म बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अंतिम एकादश से बाहर का रास्ता दिखाया.
- उन्हेंं रेस्ट देने के लिए टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया. ऋतुराज गायकवाड़ की जगह प्लेइंग में रियान पराग को शामिल किया गया है. इसके अलावा मुकेश कुमार ने खलील अहमद को रिप्लेश किया है.
IND vs ZIM: पांचवें मैच के लिए इन खिलाड़ियों को मिली भारत-जिम्बाब्वे की प्लेइंग XI में जगह
- भारत (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार
- जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ली मधेवेरे, तादिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदांडे (डब्ल्यू), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी