भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पहली बार कप्तानी कर रहे शुभमन गिल की नजर सीरीज की जीत पर होगी. टीम इंडिया चौथे मैच को जीतते ही सीरीज पर 3-1 से अजय बढ़त बना लेगी. लेकिन, इस मैच में कप्तान की ओर से प्लेइंग-XI में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए IND vs ZIM मैच से पहले जान लेते हैं कि भारत की संभावित एकादश के बारे में...
कप्तान गिल ने शतकवीर को चौथे मैच से किया बाहर
- जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी कर रहे शुभमन गिल सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए एक कदम दूर है.
- चौथा मैच जीतने के बाद शुभमन गिल अपनी कप्तानी में टी20 इंडिया के लिए टी20 सीरीज जीतने वाले कप्तानों में शामिल हो जाएंगे.
- लेकिन, उससे पहले वह शतकवीर अभिषेक शर्मा को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
- जायसवाल के बाद ओपनिंग में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है. तीसरे स्थान पर अभिषेक शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं.
- तीसरे मैच में शर्मा 10 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. ऐसे में उन्हें चौथे मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
IND vs ZIM: धोनी के चेले का हो सकता है डेब्यू
- जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ सीनियर गेंदबाजों को आराम दिया गया है. जबकि आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलने वाले धोनी के धुरंधर तुषार देशपांडे को स्क्वाड में शामिल किया गया.
- इस दौरे पर अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, रियान पराग और ध्रुव जुरेल का टी20 में डेब्यू हो चुका है.
- अब तुषार देशपांडे देशपांडे की बारी है. रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें चौथे मैच में डेब्यू कैप थमाई जा सकती है.
ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खलील अहमद का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. लंबे समय के बाद उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में रिजर्व प्लेयर के तौर पर जगह मिली.
- हालांकि, इस दौरे पर उनका खेल पाना मुश्किल था. इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका दिया.
- गिल की कप्तानी में पहला मैच खेला काफी महंगे साबित हुए. खलील ने 3 ओवरों में 28 रन दिए.
- दूसरे मैच से बाहर कर दिया गया. तीसरे मैच में वापसी हुई तो सिर्फ 1 विकेट ही ले सकते. ऐसे में उनकी चौथे मैच से छुट्टी हो सकती है.
- उनकी जगह तुषार देशपांडे को आजमाया जा सकता है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, तुषार देशपांडे
यह भी पढ़ें: ईशान किशन की तरह ही बर्बाद होगा इस युवा खिलाड़ी का करियर, गंभीर ने कोच बनते ही तैयार किया ‘मास्टर प्लान’