IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट खत्म होने के बाद अब युवा भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जा रही है। इस दौरे में भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैच खेलेगी। भारत की चयन समिति ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। अब सीरीज के पहले दो मैचों के लिए बड़े बदलाव किए गए हैं।
पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को मौका दिया गया है। इन्हें संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह मौका दिया गया है। इन बदलावों के बाद आइए आपको बताते हैं कि जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी
IND vs ZIM सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
- सैमसन, दुबे और जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
- फिलहाल भारतीय टीम चक्रवात के खतरे के चलते बारबाडोस में फंसी हुई है। तो सैमसन, जायसवाल और दुबे भारतीय टीम के साथ बारबाडोस में हैं।
- वे अब पहले भारत आएंगे और फिर जिम्बाब्वे दौरे के आखिरी तीन टी20 के लिए रवाना होंगे।
- इस बीच, इससे अब साई सुदर्शन और हर्षित राणा को अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा।
- ऐसे में साई सुदर्शन और हर्षित को पहले ही (IND vs ZIM) मैच से मौका मिलने की उम्मीद है।
गिल और गायकवाड़ को ओपनर के तौर पर मिलेगा मोका
- अगर भारत बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM )सीरीज की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो शुभमन गिल के साथ ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है।
- इन दोनों के बाद अभिषेक शर्मा को तीसरे नंबर पर चुना जा सकता है।
- बता दें कि अब तक उन्हें भारत के लिए किसी भी मैच में मौका नहीं मिला है।
- ऐसे में यह उनका पहला मैच है। साई को चौथे नंबर पर चुना जा सकता है।
- उनके बाद पांचवें नंबर पर रिंकू सिंह को मौका दिया जाएगा। छठे नंबर पर विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना जाएगा।
हर्षित टीम इंडिया में बना सकते हैं जगह
- बता दें कि ध्रुव जुरेल ने अब तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट सीरीज के मैच ही खेले हैं।
- यानी अगर वह 6 जुलाई को भारतीय टीम का हिस्सा बनते हैं तो यह पहली बार होगा कि वह टी20 भी खेलेंगे।
- स्पिनरों की बात करें तो रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। गेंदबाजी की बात करें तो यहां आवेश खान और मुकेश कुमार को मौका मिलेगा।
- तीसरे गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा और तुषार देशपांडे के बीच जंग होगी।
- लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि हर्षित को उन पर (IND vs ZIM ) तरजीह मिल सकती है।
IND vs ZIM: भारत की संभावित प्लेइंग-XI
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें : IND vs ZIM सीरीज शुरू होने से 4 दिन पहले ही टीम इंडिया को लगा झटका, एक साथ ये 5 खिलाड़ी स्क्वॉड से हुए बाहर