राहुल द्रविड़ नहीं हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में तैयारी कर रही है टीम इंडिया, BCCI ने खुद दी जानकारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs ZIM 2022

भारत और जिम्बाव्बे (IND vs ZIM) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 18 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया जिम्बाव्बे पहुंच चुकी है. जहां खिलाड़ियों ने हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार शाम (14 अगस्त) को टीम इंडिया के पहले अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की है. जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी पहले मैच से कड़ा अभ्यास करते हुए नजर आए.

IND vs ZIM: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास

IND vs ZIM IND vs ZIM

वेस्टइंडीज को हराने के बाद टीम इंडिया की नजर जिम्बाव्बे सीरीज पर होगी. केएल राहुल, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं वो इस दौरे पर अपने नेतृत्व में सीरीज जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. उन्होंने प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान पर जमकर अभ्यास किया

BCCI ने टीम इंडिया के पहले अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा की हैं. इस दौरान पहले प्रैक्टिस का आनंद लेते हुए कई खिलाड़ियों ने कैमरे के सामने अपने पोज दिए. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह कि इस सीरीज में दीपक चाहर की वापसी होगी, जो फरवरी के बाद पहली गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए.

केएल राहुल पर होगी सबकी नजर

KL Rahul

भारतीय टीम 2016 के बाद से पहली बार जिम्बाब्वे दौरे पर है. इस दौरे से पहले भारतीय टीम ने पिछली बार एमएस धोनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे का दौरा किया था. जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) ने उस सीरीज से वनडे में डेब्यू किया था और वह वनडे डेब्यू में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने थे.

वहीं दिलचस्प बात यह कि केएल राहुल इस सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. राहुल चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर होंगी. क्योंकि केएल राहुल आगामी एशिया कप और टी20 विश्व कप में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 18 अगस्त को खेला जाना है. जबकि इसके बाद अगले दो मुकाबले 20 और 22 अगस्त को  खेले जाएंगे.

bcci team india MS Dhoni kl rahul Avesh Khan 2022 IND vs ZIM