IND vs ZIM , Shivam Dube , Rinku Singh Team India

IND vs ZIM: भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने जा रही है। लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड में एक बदलाव किया, पहली बार भारतीय टीम में चुने गए नीतीश कुमार रेड्डी की जगह शिवम दुबे को मौका दिया गया है। बीसीसीआई ने बताया कि चोट के कारण नीतीश सीरीज से बाहर हैं। सिर्फ नीतीश ही नहीं बल्कि 2 और स्टार खिलाड़ी जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये दो खिलाड़ी?

IND vs ZIM जिम्बाब्वे सीरीज के लिए ये दो खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर

शिवम दुबे

भारत बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) सीरीज के लिए नीतीश रेड्डी को टीम इंडिया में चुना गया था। लेकिन जब वो चोटिल हो गए तो बीसीसीआई ने उनकी जगह शिवम दुबे को टीम इंडिया में शामिल किया। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवम दुबे भी सीरीज से बाहर होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि शिवम भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा हैं, जो इस समय बारबाडोस में तूफान बेरिल में फंसे हुए हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि शिवम को सीरीज से बाहर किया जा सकता है।

रिंकू सिंह

शिवम दुबे ही नहीं बल्कि रिंकू सिंह को भी भारत बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। आपको बता दें कि रिंकू टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के ट्रैवलिंग रिजर्व से जुड़े हैं। उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। वह वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भारत की टीम का हिस्सा हैं। लेकिन बारबाडोस में फंसे होने की वजह से रिंकू के भी सीरीज से बाहर होने की पूरी संभावना है। हालांकि अगर 25 साल के खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाते है तो बीसीसीआई उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान जरूर करेगा।

ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

गौरतलब है कि शिवम दुबे और रिंकू सिंह ही नहीं बल्कि संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और खलील अहमद भी टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) का हिस्सा मुश्किल ही हो सकते हैं। क्योंकि ये तीनों भी बारबाडोस में फंसे होने के कारण भारतीय टीम से बाहर हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs ZIM सीरीज शुरू होने से 4 दिन पहले ही टीम इंडिया को लगा झटका, एक साथ ये 5 खिलाड़ी स्क्वॉड से हुए बाहर