New Update
IND vs ZIM: टीम इंडिया इस समय अमेरिका के दौरे पर है, जहां वह टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। इसके बाद भारत को जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होना है। यहां भारतीय टीम मेजबान के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों का चयन होगा। इस पर अपडेट आया है। यहां कप्तान के तौर पर कौन भारत का प्रतिनिधित्व करता नजर आएगा? इन सभी सवालों का जानते हैं जवाब?
IND vs ZIM सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
- आपको बता दें कि भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी।
- जिम्बाब्वे दौरे के लिए अगर भारतीय टीम की बात करें तो इस दौरे पर ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है, जिनका आईपीएल और घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा था।
- हाल ही में ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए रियान पराग और वेंकटेश अय्यर का चयन हो सकता है।
- रियान और अय्यर का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा था। रियान ने 15 मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाए।
- वहीं अय्यर ने 14 मैचों में 312 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
शुभमन गिल संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी
- रियान और अय्यर दोनों ही खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में अपने बेहतरीन प्रदर्शन का लोहा मनवा सकते हैं।
- इसी तरह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी भारत बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) सीरीज के लिए चुना जा सकता है।
- इनमें मयंक यादव, हर्षित राणा, शशांक सिंह, अभिषेक शर्मा और आशुतोष शर्मा का नाम शामिल है।
- इन सभी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था। वहीं कप्तानी की बात करें तो जिम्बाब्वे सीरीज के लिए शुभमन गिल को जिम्मेदारी मिल सकती है।
रोहित और हार्दिक को आराम दिए जाने की संभावना
- गौरतलब है कि रोहित शर्मा जिम्बाब्वे के खिलाफ (IND vs ZIM) आराम कर सकते हैं।
- हार्दिक पांड्या भी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में शुभमन गिल कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
- आपको बता दें कि दिल ने इस साल आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी भी संभाली है।
- लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लेकिन दिल को भविष्य में कप्तानी मिल सकती है।
IND vs ZIM जिम्बाब्वे दौरे के खिलाफ भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, मयंक यादव, हर्षित राणा, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती