IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को ज़िम्बाब्वे का मुकाबला भारत के साथ होने जा रहा है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले सुपर 12 स्टेज का आखरी मुकाबला ज़िम्बाब्वे के लिए सम्मान की लड़ाई की तरह होगा. लगातार दो मुकाबले हांरने के बाद ज़िम्बाब्वे के कप्तान क्रैग एर्विन भारत के खिलाफ जीत के साथ अपने टूर्नामेंट के सफ़र का अंत करना चाहेंगे तो चलिए जानते है वर्ल्ड कप के अपने आखरी मुकाबले में ज़िम्बाब्वे के कौन से 11 खिलाड़ी टीम के सम्मान के लिए मैदान पर नज़र आयेंगे.
वेस्ले मधेवेरे और क्रेग एर्विन करेंगे पारी की शुरुआत
भारत (IND vs ZIM) के खिलाफ अपने आखरी मुकाबले में ज़िम्बाब्वे की टीम के लिए पारी की शुरुआत वेस्ले मधेवेरे और क्रेग एर्विन करते हुए नज़र आयेंगे. वर्ल्ड कप में दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम के लिया सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई है. क्रेग एर्विन अभी तक एक अर्धशतकीय पारी खेल चुके है लेकिन वेस्ले मधेवी के बल्ले से अभी तक कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली है.
शुरुआती मुकाबलों में मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करने के बाद मधेवी को सलामी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी देने के बाद से उनके बल्ले से एक बड़ी पारी की आस लगाई जा रही है. भारत के खिलाफ सम्मान की लड़ाई में उम्मीद है दोनों ही खिलाड़ी टीम के लिए मजबूत शुरुआत देने में सफल रहे.
इन खिलाड़ियों पर होगी मिडिल आर्डर की जिम्मेदारी
टीम के सबसे अनुभवी खिलाडी रेगिस चकाब्वा नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आयेंगे. चकाब्वा के बल्ले से इस वर्ल्ड कप 2022 में कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली है. उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया था लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ है. ऐसे में एक बार फिर से चकाब्वा के ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा. पिछले मुकाबले में भी सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये थे.
नंबर चार पर सीन विलियम पारी को संभलते हुए नज़र आने वाले है. नीदरलैंड्स के खिलाफ भी उन्होंने अच्छी पारी खेली और पिछले तीनों ही मुकाबलों में वो टीम के सबसे ज्यादा रन बनने वाले खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वो टीम को बाहर होने से नहीं बचा पाए ऐसे में आखरी मुकाबले में एक ताबड़तोड़ पारी के जरिये सीन टूर्नामेंट का समापन बेहतर तरीके से कर सकते है.
सिकंदर रजा के तौर पर टीम के पास तेज़ी से रन बनाने वाला खिलाड़ी नंबर पांच पर मौजूद है. रजा ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी में से एक है और पिछले मुकाबलों में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 40 रन की पारी खेल कर फॉर्म में वापसी की है ऐसे में भारत (IND vs ZIM) के खिलाफ वो अच्छी पारी खेल सकते है. नंबर छह पर मिल्टन शुम्बा नज़र आयेंगे. पारी की जरूरत के हिसाब से शुम्बा का बल्लेबाज़ी क्रम बदला भी जा सकता है.
रियान बर्ल निभाएंगे फिनिशर की भूमिका
निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने वाले रियान बर्ल टीम में एक आलराउंडर के साथ- साथ फिनिशर की भूमिका भी निभाते हुए नज़र आते है. क्रीज़ पर आते ही तेज़ी से रन बनाने में माहिर बर्ल वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आये है लेकिन वो अपने दिन पर मैच को खत्म करने में सक्षम है. बल्ले के अलावा रियान गेंद से भी टीम के लिए उपयोगी साबित होते हुए नज़र आ सकते है. भारतीय बल्लेबाजों को वो अपनी स्पिन के जाल में उलझा सकते है.
गेंदबाज़ी की तस्वीर होगी कुछ ऐसी
भारत के खिलाफ ज़िम्बाब्वे की टीम चार तेज़ गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ रिचर्ड नगारवा तेज़ गेंदबाज़ी की अगुवाई करते हुए नज़र आयेंगे. वर्ल्ड कप 2022 में वो टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ होने के अलावा बहुत ही किफायती भी साबित होते हुए नजर आते है. ब्लेसिंग मुज़ारबानी भी टीम के लिए कई मौकों पर किफायती गेंदबाज़ी के दम पर मैच को पलटने की कोशिश करते हुए नजर आये है.
इसके अलावा तेंडई चतारा और युवा ब्रैड एवांस भी भारतीय बल्लेबाजों को अपनी तेज़ गति की गेंदों से परेशान करते हुए नज़र आ सकते है. स्पिन गेंदबाज़ी की कमान सीन विलियम और सिकंदर रजा के हाथों में होगी. दोनों ही खिलाड़ी अपने आलराउंडर प्रदर्शन के चलते टीम के लिए बेहद अहम साबित होते है.