IND vs ZIM: पहले सूर्या-केएल ने उधेड़ी बखिया, फिर अश्विन की फिरकी पर नाची जिम्बाब्वे, भारत ने शान से की सेमीफाइनल में एंट्री
Published - 06 Nov 2022, 11:24 AM

Table of Contents
IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप 2022 के सुपर-12 चरण के आखिरी मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम में आज यानि 6 नवंबर को भारत और जिम्बाब्वे के बीच ग्रुप-2 का अंतिम मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने पूरी तरह से अपना वर्चस्व जमाते हुए 71 रनों के बड़े मार्जिन से जीत अर्जित कर ली है।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जहां केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की धुआंधार पारियों के बूते टीम इंडिया ने 186 रन बोर्ड पर लगाए थे। जिसके जवाब में जिम्बाब्वे बुरी तरह से लड़खड़ाते हुए सिर्फ 115 रन ही बना पाई। लिहाजा भारत ने 71 रनों से मैच अपने नाम करते हुए ग्रुप-2 में सबसे अधिक 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल में अपनी पक्की कर ली है।
रोहित-विराट हुए फ्लॉप, केएल राहुल ने जड़ी फिफ्टी
भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए एक धीमी शुरुआत की गई थी। रिचर्ड नगारवा ने पहले ओवर में कुछ कठिन सवाल पूछे जिसके जवाब में केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए और 6 गेंदों में कोई भी रन बोर्ड पर नहीं लग पाया। इसके बाद दूसरे ओवर में भी कुछ इसी प्रकार की स्थिति रही, लेकिन तीसरे ओवर से कप्तान रोहित शर्मा(15) ने प्रहार करना शुरू किया।
लेकिन एक बार फिर वह तेज गति से रन बनाने के चक्कर में पवेलियन लौट गए। जिसके बाद नंबर-3 पर आए विराट कोहली(26) और केएल राहुल(51) के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई जिसने भारत के मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। इस दौरान केएल ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन भारत को दूसरा झटका विराट के रूप में लगा।
सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक पारी खेलकर भारत को 186 तक पहुंचाया
विराट कोहली का विकेट गिरने के समय भारत का स्कोर 87 तक पहुंच गया था। यहां से टीम इंडिया जाहिर तौर पर एक बड़े आंकड़े की ओर अग्रसर हो रही थी। लेकिन जिम्बाब्वे ने मिडल ओवर में एक छोटी सी वापसी करते हुए केएल राहुल, ऋषभ पंत(3) और हार्दिक पंड्या(18) को चलता कर दिया था। जिसमें से केएल और ऋषभ का विकेट महज 6 रनों के अंतराल में गिर गया था।
जिसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव ने मुकाबले का माहौल ही बदल कर रखा दिया। उन्होंने अपने जाने-माने अंदाज में रचनात्मक तरीके से मैदान के चारों ओर गेंद को यात्रा करने के लिए भेजना शुरू किया और सिर्फ 25 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके चलते टीम इंडिया अपने निर्धारित 20 ओवर में 186 के संयुक्त स्कोर पर पहुंचने में कामयाब हो पाई।
IND vs ZIM: भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाई जिम्बाब्वे, टीम इंडिया ने 71 रनों से दर्ज की जीत
वहीं 187 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे पर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहली गेंद से ही दबाव बनाए रखा। पारी की पहली गेंद पर ही भुवनेश्वर कुमार ने वेस्ले मदेवेरे को चलता कर दिया था, इसके बाद अर्शदीप सिंह ने भी अगले ही ओवर में रेजिस चकाब्वा को चलता कर दिया। यहां से विकेटों का पतन जो शुरू हुआ तो थमने का नाम नहीं लिया, हालांकि रियान बर्ल(34) और सिकंदर रजा(35) ने 60 रनों की साझेदारी करते हुए एक उम्मीद जरूर जगाई थी। लेकिन यह भारत को चुनौती देने के लिए काफी नहीं था। अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही जिम्बाब्वे 115 रनों पर सिमट गई और भारत ने 71 रनों की बड़ी जीत अपने नाम की है।
Tagged:
T20 World Cup 2022 IND vs ZIM IND vs ZIM 2022