संजू सैमसन का तूफान, फिर मुकेश-शिवम ने किया काम-तमाम, भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से दी मात, 4-1 से सीरीज की नाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs ZIM: संजू सैमसन का तूफान, फिर मुकेश-शिवम ने किया काम-तमाम, भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से दी मात, 4-1 से सीरीज की नाम

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज का समापन हो चुकी है. इस सीरीज का आखिरी मैच 14 जुलाई को हरारे में खेला गया. सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया.

पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर्स मे 6 विकेट के नुकसान पर 167 रनों की पारी खेली. जिसमें संजू सैमसन ने सर्वाधिक 58 रनों का अमूल्य योगदान दिया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरनी जिम्बाब्वे की टीम 125 रनों पर ही सिमेट गई और भारत ने इस मैच को 42 रनों से जीत लिया.

IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया जीत का चौका

  • जिम्बाब्वे की टीम ने अपने घर में निराशाजन प्रदर्शन किया था. पहला मैच जीतने के बाद पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करते हुई नजर आई.
  • भारत ने जीत के लिए 5वें मैच में जिम्बाब्वे के सामने 167 रनों का स्कोर रखा. जिसे चेज करने में टीम मुश्किल में दिखी.
  • पारी की शुरूआत करने आए वेस्ली मधेवेरे मुकेश की तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए.
  • वहीं उनके जोड़ीदार तदिवानाशे मरुमानी 27 रन ही बना सके. मध्य क्रम में बैटिक के लिए आए ब्रायन बेनेट की पारी 10 रनों पर सिमेट गई.
  • निरंतर अंतराल में विकेट गिरते चले गए. जिसकी वजह से जिम्बाब्वे के प्लेयर्स के बीच कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं हो सकी,
  • डायोन मायर्स (34) अच्छी लय में दिख रहे थे जिन्हें शिवम दुबे में 14 ओवर में चलता कर दिया.
  • कप्तान रजा भी अगले ओवर में रन आउट का शिकार हो गए. जिसके बाद भारत ने  इस मैच में जीत नींव रख दी.
  • अंत में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 18 गेंदों में  69 रनों की दरकार थी. जहां से यह टारगेट निचले बल्लेबाजों के लिए मुश्किल था.
  • जिसके चलते भारत ने इस मैच को 42 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया.

भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, संजू ने लाज बचाई

  • जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने आखिरी मैच में शानदार बॉलिंग की. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया.
  • भारत की और से पारी की शुरूआत करने आए  यशस्वी जायवाल 12 और कप्तान 13 रन बनाकर सस्ते में निपट गए.
  • वहीं इस सीरीज में शतक जड़ने वाले इकलौटे बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 14 रन पर आउट हो गए.
  • वहीं 40 रन के स्कोर पर भारत के 3 बड़े विकेट गिर चुके थे. चौथे स्थान पर बैटिंग करने आए संजू सैमसन ने संयम दिखाया.
  • उन्होंने टीम इंडिया की पारी को संभालते हुए 58 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. जिसमें 1चौका और 4 छक्के शामिल रहे.
  • अंत में ऑल राउंडर शिवम दुबे ने 26 रनों का सहयोग दिया, लेकिन, रिंकू ने अपनी कॉल पर उन्हें रन आउट कर दिया.

मुकेश कुमार को मिले 4 विकेट

  • भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपने सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका दिया.
  • उन्होंने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर टीम को वेस्ली मधेवेरे के रूप में पहला ब्रैक थ्रू दिलाया.
  • मुकेश ने पूरे मैच में कसी हुई गेंदबाजी. दूसरे छोर से उन्हें ऑल राउडर शिमव दुबे का साथ मिला.
  • जिन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए 2 विकेट अपने खाते में जोड़े. जबकि मुकेश 4 विकेट लेने में सफल रहे.
  • जबकि वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिला.

गायकवाड़ की छुट्टी, पराग की एंट्री ने किया निराश

  • आखिरी मैच में कप्तान ने अपनी प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव किए. शानदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ को 5वें मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
  • पिछले मैच में 49 और 77 रनों की लाजवाब पारी खेली. कप्तान ने गायकवाड़ की जगह युवा खिलाड़ी रियान पराग को टीम में मौका दिया.
  • लेकिन, वह फ्लॉप साबित 24 गेंदों में 22 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए. जबकि डेब्यू मैच में 2 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़े: ”वो कभी ट्रॉफी नहीं जीत पाता”, विराट से छीनकर रोहित को कैप्टेंसी देने पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, दिया सनसनीखेज बयान

Sanju Samson shubman gill IND vs ZIM Sikandar Raza Mukesh Kumar