भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज के दो मुकाबले हरारे में खेले जा चुके हैं. टीम इंडिया ने शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. जबकि इस सीरीज का आखिरी और अंतिम मुकाबला 22 अगस्त यानि सोमवार को जिम्बाब्वे के समयानुसार (सुबह 9:15) खेला जाएगा. अगर आप भी इस मुकाबले का लुफ्त उठाना चाहते हैं, और ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण कहां होगा?, तो चलिए आपकी ये पेरशानी हम अभी दूर किए देते हैं.
IND vs ZIM: क्लीन स्पीप पर होगी टीम इंडिया की नजर
जिम्बाब्वे दौरे के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने अभी तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है. भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है, लेकिन केएल राहुल एंड कप्तान के पास तीसरा मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने करने का सुनहरा मौका होगा.
जबकि जिम्बाब्वे इस सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर शर्मनाक हार से बचना चाहेगी. हालांकि इसका फैसला भी 22 अगस्त को हो जाएगा कि कौन सी टीम का पलड़ा भारी रहेगा. उससे पहले ये जान लेते हैं कि IND vs ZIM के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण कहां होगा?
कब और कहां खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला?
मेज़बान ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच सीरीज़ का तीसरा वनडे मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में सोमवार 22 अगस्त को खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा तीसरा वनडे मैच?
ज़िम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से शुरू होगा. टॉस का सिक्का मैच से ठीक आधे घंटे पहले यानी 12:15 पर उछाला जाएगा.
यहां देख सकते हैं ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच तीसरे वनडे मुकाबले का लाइव प्रसारण
ज़िम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच खेले जाने वाला तीसरा वनडे मैच “सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क” पर लाइव प्रसारित होगा.
भारत-ज़िम्बाब्वे तीसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और जिंबाब्वे के बीच तीसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं.