New Update
IND vs ZIM: टी20 विश्व कप 2024 की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे के साख दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. इस दौरे पर टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आरामा दिया गया है. जबकि युवा टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है.
भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है कहीं बारिश तो इस मैच का मजा किरकिरा कर देंगी?
IND vs ZIM: हरारे में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
- शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मे भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा.
- जहां अच्छी खबर सामने आ रही है. फैंस को इस मैच में बारिश की अड़चन का सामना नहीं करना पड़ेगा.
- उन्हें बिना किसी रूकावट के पूरा मैच का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा.
- मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हरारे में बारिश होने के चांस शून्य है. मैदान पर बादलों का भी खतरा नहीं है.
- जबकि अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक जा सकता है. वहीं हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी.
- ऐसे में फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि इस मुकाबले में मौसम किसी भी तरह की अड़चन नहीं डालने वाला है.
पिच से बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद?
- अब बात पिच के मिजाज की करते हैं. दोनों कप्तामों की नजर पिच के ऊपर रहने वाली है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच किस तरह का बर्ताव करती है.
- बता दें कि यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, बल्लेबाजों को थोड़ा संभलकर खेलना होगा.
- यहां गेंदबाजों को अयनियंत्रित उछाल मिलता है जो बैटर्स के लिए काल साबित हो सकता है.
- हालांकि पिच थोड़ ठोस रहती है ऐसे में बल्लेबाजों को रन बनाने में कोई मुश्किल परिस्थितियों का समना नहीं करना पड़ेगा.
किस टीम का है पलड़ा भारी
- दोनों टीमों के बीच कम ही क्रिकेट खेला जाता है. ऐसे में भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच सिर्फ 8 टी20 मैच ही खेले गए हैं.
- जहां भारतीय टीम ने 6 मैचों में जीत और 2 मुकाबले शिकस्त झेली है. वहीं जिम्बाब्वे को 6 हार और 2 मैचों में ही जीत नसीब हुई है.
- हालांकि. भारतीय टीम का दबदबा नजर आ रहा है, लेकिन, होम कंडीशन में जिम्बाब्वे नए कप्तान शुभमन गिल को चुनौती पेश कर सकती है.