इन 3 खिलाड़ियों के लिए जिम्बाब्वे सीरीज बनी करियर का अंत, अब किसी हाल में टीम इंडिया की जर्सी पहनने का जय शाह नहीं देंगे चांस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ZIM

टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा (IND vs ZIM) अपने अंजाम तक पहुंच गया है. 14 जुलाई को पांच मैच की टी20 सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रर्दशन से दर्शकों और टीम को काफी प्रभावित किया है. युवा गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अपनी बेहतरीन प्रफ़ॉर्मेंस से सभी के दिलों में जगह बनाई.

ऐसे प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल करने में कामयाब रही.  इसके बावजूद जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) पर गए तीन खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है. ऐसी अटकलें हैं कि जिम्बाब्वे के खिलाफ यह सीरीज इन तीन खिलाड़ियों की आखिरी सीरीज हो सकती है. तो आइए जानते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी जिनके लिए भारत (IND vs ZIM) वापस लौटने के बाद टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा....

IND vs ZIM सीरीज के बाद इन तीन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता!

मुकेश कुमार

  • टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का चयन जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के लिए हुआ था. युवा कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें दो मुकाबले में खेलने का मौका दिया था. लेकिन वह अपना जलवा बिखरने में नाकाम रहें.
  • इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया. उन्होंने चार मुकाबलों में सिर्फ चार विकेट झटक सके. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.97 औऱ औसत 13.25 को रहा.
  • वहीं, बात की जाए मुकेश कुमार के करियर की तो तीन टेस्ट मुकाबलों में वह सात विकेट निकालें. छह एकदिवसीय मैच में उनके नाम पांच विकेट दर्ज है. 16 टी20 मैच मे मुकेश कुमार 16 विकेट ही निकाल सके हैं.

खलील अहमद

  • तेज गेंदबाज खलील अहमद का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल है. उनका भी जिम्बाब्वे दौरा (IND vs ZIM) अच्छा नहीं रहा है. भारत के लिए वह काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने ने जमकर रन लुटाए और टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी की.
  • लिहाजा, अब कहा जा रहा कि जिम्बाब्वे दौरा उनके करियर का आखिरी होगा. IND vs ZIM टी20 सीरीज के तीन मैच खेलते हुए वह महज तीन विकेट ही निकाल पाए हैं.
  • इन मुकाबलों में खलील अहमद का इकॉनमी रेट 11 का रहा. उनकी कई सालों के बाद टीम में एंट्री हुई थी. वहीं, अब खलील अहमद के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल है.

रियान पराग

  • 22 वर्षीय बल्लेबाज रियान पराग को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली बार टीम इंडिय में शामिल किया गया था. आईपीएल 2024 में धमाल मचाने के बाद उनकी टीम में एंट्री हुई, जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें डेब्यू करने का मौका दिया.
  • हालांकि, वह इसका फायदा उठाने में असफम रहें. क्योंकि दो मुकाबलों की एक पारियों में रियान पराग के बल्ले से सिर्फ दो रन निकले. इसके बाद शुभमन गिल ने उन्हें ड्रॉप कर दिया.
  • ऐसे प्रर्दशन के बाद रियान पराग को शायद ही टीम इंडिया में जगह मिले. सूर्याकुमार यादव, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को तवज्जो देने के लिए भारतीय चयनकर्ता रियान पराग को नजरअंदाज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी को भारत का सुनील नरेन बनाएंगे गौतम गंभीर, गेंदबाज से सीधा बनाएंगे ओपनर, जीतेंगे ICC ट्रॉफी

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

jay shah Riyan Parag Khaleel Ahmed IND vs ZIM Mukesh Kumar IND vs ZIM 2024