IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे से आई बुरी खबर, एक साथ इन 3 खिलाड़ियों को निकाला गया बाहर! चौंका देने वाली है वजह
Published - 09 Jul 2024, 06:39 AM

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को भेजा गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड साल 2026 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले अपनी यंग टीम को तैयार करना चाहता है. ताकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 सीरीज से संन्यास लेने पर उनकी कमी ना खल सके. तीसरे टी20I से पहले निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि इन 3 प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आइए जानते हैं उन यंगस्टर्स के बारे में...
1. साई सुदर्शन
साई सुदर्शन को भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में शुरूआती 2 मैचों के लिए स्क्वाड में चुना गया था. पहले मैच में उन्हें जगह नहीं मिल सकी. लेकिन, दूसरे टी20I में उन्हें डेब्यू कैप मिली तो सुदर्शन की बैटिंग नहीं आ सकी.
इसी के साथ उनका सीरीज का सफर समाप्त हो गया. वह अब आखिरी के बचे 3 मैच नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि टीम इंडिया में उन्हें यशस्वी जायसवाल के रिप्लेसमेंट में शामिल किया गया था. ऐसे में वो अब जिम्बाब्वे दौरे से जुड़ चुके हैं तो साई को वापस भारत भेजा सकता है.
2. रियान पराग
घरेलू क्रिकेट में असम की ओर से खेलने वाले 22 साल के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ चुना गया. यह उनकी डेब्यू सीरीज है. नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में पहले टी20I में पर्दापण करने का चांस मिला.
जिसमें रियान पराग फ्लॉप साबित हुए. वह 3 गेंदों में 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जबकि दूसरे मैच में बैटिंग का चांस नहीं मिल सका. ऐसे में कप्तान खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें भारत बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच होने वाले तीसरे मैच से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
3. हर्षित राणा
आपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही था. BCCI ने उन्हें जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर स्क्वाड में शामिल नहीं किया. जिसके बाद फैंस सिलेक्शन कमेटी से काफी नराज दिखे. हालांकि, शुरुआती 2 मैचों के लिए टीम इंडिया खिलाड़ी खराब मौसम की वजह से बारबाडोस से भारत नहीं पहुंच सके.
स्क्वाड में 3 बड़े बदलाव हुए. उसमें हर्षित राणा को शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया. लेकिन, उन्हें गिल की कप्तानी में दोनों ही मैचों में चांस नहीं मिल सकता. ऐसे में अब जब शिवम दुबे जिम्बाब्वे दौरे से जुड़ चुके हैं तो हर्षित राणा के लिए डेब्यू करने का इंतजार लंबा हो सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि उन्हें भारत बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) दौरे से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए.
यह भी पढ़े: विराट कोहली की गद्दी का दावेदार जिम्बाब्वे के खिलाफ फ्लॉप, भारतीय टीम को बना देगा दूसरी श्रीलंका
Tagged:
IND vs ZIM indian cricket team Zimbabwe harshit rana Sai Sudharshan Riyan Parag