चौथे T20 में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम में 5वें खिलाड़ी का डेब्यू, ये दिग्गज बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ZIM: चौथे T20 में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम में 5वें खिलाड़ी का डेब्यू, ये दिग्गज बाहर

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस भिड़ंत के लिए दोनों टीमें हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आमने-सामने है। शुभमन गिल एंड कंपनी श्रृंखला में 2-1 से आगे है। यदि भारत अजेय बढ़त हासिल करनी है तो उसको ये मैच किसी भी कीमत में अपने नाम करना होगा।

दूसरी ओर, सीरीज बचाने के लिए जिम्बाब्वे टीम के लिए चौथे टी20 मैच में जीत बहुत जरूरी है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। IND vs ZIM भिड़ंत शुरू होने से पहले शुभमन गिल और सिकंदर रजा टॉस के लिए मैदान पर आए, जहां भारत ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

IND vs ZIM: भारत ने जीता टॉस

  • भारत के जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) का अंत होने वाला है। पांच मैच की टी20 सीरीज के दो ही मुकाबले बचे हैं, जिसमें से एक मैच 13 जुलाई को खेला जा रहा है। इन पांचों मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी हरारे स्पोर्ट्स क्लब को मिली थी।
  • यहां खेले गए शुरुआती तीन मैच काफी दिलचस्प रहे। वहीं, अब जिम्बाब्वे और भारत की टीम चौथे टी20 के लिए आमने-सामने है। यह निर्णायक मैच जीतना दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है।
  • जहां सिकंदर रजा की अगुवाई वाली टीम मुकाबले अपने नाम कर सीरीज में बने रहना चाहेगी तो वहीं शुभमन गिल की युवा ब्रिगेड की नजर 3-1 से अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी।

शुभमन गिल ने चुनी गेंदबाजी

  • लिहाजा, दोनों टीमों (IND vs ZIM) के बीच रोमांचक जंग होना तय है। हालांकि, इससे पहले शुभमन गिल और सिकंदर रजा को टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर बुलाया गया।
  • जब टॉस का सिक्का उछाला तो वो भारत के पक्ष में गिर और कप्तान ने जिम्बाब्वे टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बता दें कि टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज उनके मनमुताबिक नहीं रही।
  • पहले टी20 मैच में भारत को 13 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद भारतीय युवा टीम ने दूसरे और तीसरे मैच में जिम्बाब्वे को धूल चटाई और क्रमशः 100 रन और 23 रन से जीता।

IND vs ZIM: चौथे टी20 मैच के लिए ऐसी नजर आ रही है भारत-जिम्बाब्वे की प्लेइंग XI

इस मैच में भारत की ओर से तुषार देशपांडे डेब्यू कर रहे हैं, वो सीरीज में पदार्पण करने वाले 5वें खिलाड़ी है। उनसे पहले रियान पराग, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल भी खेल चुके हैं।

  • टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, तुषार देशपांडे।
  • जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन: वेस्ली माधेवेरे,  तदिवानाशे मारुमनी,  ब्रायन बेनेट,  सिकंदर रज़ा (कप्तान),  डायोन मायर्स, 6जॉनाथन कैंपबेल,  क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), फ़राज़ अकरम,  रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी,  तेंदई चटारा

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही सीधे हार्दिक पांड्या का गंभीर ने काटा पत्ता, टीम इंडिया से हमेशा के लिए कर दी छुट्टी, वजह आई सामने

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

indian cricket team shubman gill IND vs ZIM IND vs ZIM 2024