वर्ल्ड चैंपियंस के आगे कांपा जिम्बाब्वे, चौथे T20 में गिल-जायसवाल का भौकाल, 92 गेंदों में चेज किये 153 रन

Published - 13 Jul 2024, 02:07 PM

IND vs ZIM: वर्ल्ड चैंपियंस के आगे कांपा जिम्बाब्वे, चौथे T20 में गिल-जायसवाल का भौकाल, 92 गेंदों मे...

IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त

  • जिम्बाब्वे ने चौथे टी20 मैच में भारत के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में भारत ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 10 विकेट से 15.1 ओवर में हासिल कर लिया.
  • भारत की ओर पारी शुरूआत करने यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल करने आए.
  • दोनों प्लेयर्स ने भारत को धमाकेदार शुरूआत दिलाई. पॉवर प्ले में बिना विकेट गंवाए 6 ओवर्स में 61 रन ठोक दिए.
  • कारवां यहीं नहीं थमा. दोनों खिलाड़ी पिच पर खूंटा गाड़कर पिच पर टिके रहे और और भारत को जीत करीब पहुंचा कर दम लिया.
  • बता दें कि यशस्वी जायसवाल नाबाद 93 रन और शुभमन गिल नाबाद 58 रनों की मैच जीताई पारी खेली.

शिवम-अभिषेक को भी 1-1 विकेट

  • इस मुकाबले में जिम्बाब्वे को अच्छी शुरूआत मिली. पारी की शुरूआत करने आए वेस्ली मधेवेरे और टी मुरूमानी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की.
  • पहले विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 63 रनों की पार्टनशिप हुई जो भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे की पहली सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनशिप है.
  • जब कप्तान गिल को उनके मुख्य गेंदबाद खलील अहमद और तुषार देशपांडे विकेट नहीं दिला पाए तो कप्तान ने अभिषेक शर्मा को गेंद थमाई.
  • उन्होंने 9वें ओवर की तीसरी ही गेंद पर शानदार बैटिंग कर रहे टी मारुमानी 32 रनों पर चलता कर दिया और भारत को पहली सफलता दिलाई.
  • इसके बाद शिवम दुबे आए उन्होंने वेस्ली मधेवेरे 25 रनों पर पवेलियन भेज दिया.
  • बता दें कि अभिषेक ने 3 ओवरों में 20 और शिवम दुबे ने 2 ओवरों में 11 रन दिए. दोनों खिलाड़ियों के खाते में 1-1 विकेट आया.

तेज गेंदबाजों का धमाल

  • टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खलील अहमद पहले मैच में थोड़ा महंगा जरूर साबित हुए. जिसकी वजह से उन्हें दूसरे मैच से बाहर कर दिया गया था.
  • तीसरे मैच में वापसी हुई तो उन्होंने महज 15 रन दिए और एक विकेट भी अपने नाम किया.
  • वहीं चौथे मैच में खलील को 2 सफलता मिली. जबकि तुषार देशपांडे को डेब्यू का मौका मिला, उन्हें 1 विकेट मिली. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर को भी 1 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा.

यह भी पढ़े: एमएस धोनी के इन 3 चहेतो को गौतम गंभीर नहीं डालेंगे घास, पहली फुर्सत में ही निकालने वाले हैं बाहर

Tagged:

shubman gill IND vs ZIM Yashasvi jaisawal