IND vs ZIM: जिम्बाव्बे दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे 3 खिलाड़ी, सिलेक्टर्स ने कर दिया नजरअंदाज़

author-image
Shilpi Sharma
New Update
3 Indian players were ignored by the selectors for the Zimbabwe tour

IND vs ZIM: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज अभी संपन्न भी नहीं हुई है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए 16 सदस्सीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसकी घोषणा बीसीसीआई ने शनिवार, 30 जुलाई की रात की थी. जिसमें कुछ खिलाड़ियों की चोट के बाद भी वापसी हुई वहीं है. वहीं कप्तानी की कमान एक बार फिर शिखर धवन को सौंपी गई है. इससे पहले शिखर को विंडीज दौरे पर खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी सौंपी गई थी.

ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे पर भी उन पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है. जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, बुमराह जैसे दिग्गजों को रेस्ट दिया गया है. हालांकि एक बार फिर सेलेक्टर्स ने कुछ खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी की है और इस दौरे पर कई खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया है. इस खास रिपोर्ट में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) पर नजरअंदाज कर दिया गया है..

1. पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया लेकिन, विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की फिर से अनदेखी की गई है. रूतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी को बार-बार मौका दिया जा रहा है, जबकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी नहीं मिल रहा है ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर शॉ को क्यों नहीं. उन्हें आखिरी बार पिछले साल श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चुना गया था. इसके बाद से वो लगातार स्क्वॉड से बाहर चल रहे हैं.

चयनकर्ता लंबे समय से शॉ जैसे घातक सलामी बल्लेबाज को नजरअंदाज कर रहे हैं. दरअसल, उन्हें इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक युवा बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. लेकिन, जिस तरह से उन्हें बार-बार टीम इंडिया से बाहर किया गया है, उससे लगता है कि चयनकर्ता अब उन पर भरोसा नहीं करना चाहते. स्थानीय क्रिकेट और आईपीएल में अपने बल्ले से कहर बरपा चुके शॉ को टीम से बाहर होते देख फैंस भी काफी नाराज हैं. क्योंकि महज 22 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता को साबित कर चुके इस खिलाड़ी के करियर पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.

2. टी नटराजन

 T Natrajan

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें भारत की सीमित ओवरों की टीम में भी पहली बार मौका मिला था. इसके बाद उन्होंने टेस्ट टीम में भी जगह बनाई लेकिन, उनका करियर इंजरी की भेंट चढ़ गया. जिसका असर कहीं न कहीं उनके प्रदर्शन पर भी पड़ रहा है.

नटराजन ( T Natrajan) टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं जो अपनी परफेक्ट यॉर्कर के लिए मशहूर हैं. ये कहना गलत नहीं होगाकि वो काफी प्रतिभाशाली भी हैं और वो भारतीय टीम में खेलने की काबिलियत रखते हैं. और जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर तीनों ही प्रारूप में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. बाएं और दाएं हाथ का ये गेंदबाजी कॉम्बिनेशन शानदार साबित हो सकता है.

अभी तक टीम इंडिया के लिए उन्होंने 1 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और क्रमशः 3, 3, 7 विकेट अपने नाम किया है. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) पर उन्हें वनडे सीरीज में बेहतरीन कमबौक के लिए मौका दिया जा सकता था लेकिन, सेलेक्टर्स ने एक बार फिर उनके साथ नाइंसाफी कर दी है.

3. नवदीप सैनी

 Navdeep Saini

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम नवदीप सैनी ( Navdeep Saini) का आता है जिन्हें आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर पिछले साल टीम में चुना गया था. इसके बाद से वो लगातार चयनकर्ताओं की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं.

आईपीएल जैसे प्लेटफॉर्म पर खुद की काबिलियत साबित कर सैनी अब सेलेटर्स की पही पसंद नहीं हैं और लगातार उन्हें सीमित ओवर के फॉर्मेट में नजरअंदाज किया जा रहा है. जबकि अभी उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) पर सैनी को साबित करने का मौका दिया जा सकता था लेकिन, सेलेक्टर्स ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया और उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया.

Prithvi Shaw NAVDEEP SAINI T Natrajan IND vs ZIM India Tour Of zimbabwe 2022