"लौट आओ रोहित-विराट", जिम्बाब्वे के हाथों भारत की शर्मनाक हार पर भड़के फैंस, रोहित-विराट से संन्यास वापस लेने की करी अपील

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs ZIM: "लौट आओ रोहित-विराट", जिम्बाब्वे के हाथों भारत की शर्मनाक हार पर भड़के फैंस, रोहित-विराट से संन्यास वापस लेने की करी अपील

IND vs ZIM: 1 हफ्ते पहले ही वर्ल्ड चैंपियंस बनी टीम इंडिया को जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। आज यानि 6 जुलाई से भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ है। चैंपियन टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं पर दांव खेला गया।

जिन्होंने बुरी तरह निराश किया है, पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने सिर्फ 115 रन बनाए थे। जिसका जवाब देते हुए भारतीय बल्लेबाजी पूरी लड़खड़ा गई और 102 रन पर सिमट कर रह गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है।

115 पर रुक गई थी जिम्बाब्वे

  • बिना रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का इम्तेहान था।
  • उम्मीद थी कि जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम को भारत आसानी से मात दे देगा। आधे मैच तक हुआ भी कुछ ऐसा ही, क्योंकि रवि बिश्नोई ने अपने कोटे के 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे।
  • उनका साथ देते हुए वाशिंगटन सुंदर ने भी 2 विकेट चटकाए। नतीजा ये हुआ कि जिम्बाब्वे सिर्फ 115 रन ही बना पाई जिसके लिए उन्होंने 9 विकेट गंवा दिए।

IND vs ZIM: बल्लेबाजी ने किया निराश

  • प्रतीत हो रहा था कि भारतीय टीम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी, लेकिन उम्मीदों को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा।
  • डेब्यू कर रहे इस खिलाड़ी ने 4 गेंदों के बावजूद खाता नहीं खोला और चलते बने। फिर रियान पराग(2), रिंकू सिंह(0) और ऋतुराज गायकवाड़(7) महज 22 रन के अंदर चलते बने।
  • शुभमन गिल एक छोर से खड़े रहे, लेकिन 29 गेंदों में 31 रन बनाने के बाद वो सिकंदर रजा का शिकार हो गए। जब कप्तान आउट हुए तो भारत के सिर्फ 47 रन ही थे।
  • उनके विकेट के बाद नतीजा महज औपचारिकता बनकर रह गया। अंत में भारत सिर्फ 102 रन ही बना पाया और 13 रन से मैच हार गया।
  • अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 34 गेंदोंमें 27 रन बनाए, लेकिन ये रन भी किसी काम नहीं आए।

भारतीय टीम का जमकर उड़ा मजाक

  • जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है।
  • क्योंकि अब रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 से संन्यास ले लिया है तो युवा दल पर ही विरासत को आगे लेकर जाने का जिम्मा है।
  • ऐसे में इस करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने इस युवा टीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

IND vs ZIM: यहां देखें फैंस के रिएक्शन -

यह भी पढ़ें - “बेटा अब्बू से सीखो”, भारत की B टीम के सामने सिर्फ 115 रन बना पाई जिम्बाब्वे, तो भारतीय फैंस ने पाकिस्तान को चिढ़ाया

Virat Kohli Rohit Sharma shubman gill IND vs ZIM