भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम मे खेले गए ऐतिहासिक वनडे मुकाबले मे टीम इंडिया (Team India) ने 6 विकेट से एक शानदार जीत हासिल कर सीरीज़ मे 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम का यह 1000वां वनडे मुकाबला था. यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत पहला देश बन गया है. सीरीज़ (IND vs WI) का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को, वहीं तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज़ के बाद दोनो टीमों के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम मे खेला जाएगा.
मैच विनर बनकर उभरे चहल
टीम इंडिया की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे स्टार लेग स्पिनर युज्वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal). चहल 6 महीने तक विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में वनडे टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब जब कप्तानी रोहित (Rohit Sharma) के हाथो में आ गयी है. तो चहल एकबार फिर से टीम के लिए मैच विनर बनकर सामने आये हैं. चहल ने 9.5 ओवर में 49 रन खर्च करके 4 विकेट हासिल किये.
उनको इस शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. IND vs WI पहले वनडे मैच में चहल ने अपने पहले ही और पारी के 20वे ओवर में 2 लगातार गेंदों पर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और कप्तान पोलार्ड (Kieron Pollard) को आउट करके वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी. पोलार्ड तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसी के साथ चहल ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए. अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बाद ऐसा करने वाले चहल दूसरे भारतीय लेग स्पिनर हैं.
पिछला साल नहीं रहा कुछ ख़ास
Yuzvendra Chahal के लिए पिछला साल कुछ सही नहीं रहा था. IPL 2021 के पहले फेज में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर जाना पड़ा. टी20 वर्ल्ड कप में उनसे ऊपर राहुल चाहर (Rahul Chahar) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) जैसे स्पिन गेंदबाजों को तरजीह दी गयी. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भी 4 सालों के लम्बे समय के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वापस लाया गया था. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर अश्विन के खराब प्रदर्शन के बाद इस सीरीज (IND vs WI) के लिए कुलचा की जोड़ी को वापस लाया गया.
IND vs WI पहले वनडे में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) तो प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन चहल ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया. इस वनडे सीरीज के ख़त्म होने के अगले ही दिन मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) का आयोजन होना है. ऐसे में चहल ने नीलामी के अपना दावा मजबूत कर लिया है. आपको बता दें कि, चहल को रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रिलीज कर दिया है. हालांकि नीलामी के दौरान वो उन्हें वापस अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी.