IND vs WI: किस चैनल पर आएगा दिल्ली टेस्ट, जानें कौन से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा फ्री LIVE प्रसारण

Published - 07 Oct 2025, 04:13 PM | Updated - 07 Oct 2025, 04:15 PM

IND vs WI

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां पर भारत ने बड़ी आसानी से वेस्टइंडीज की टीम को हराते हुए जीत दर्ज की है और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लीहै।

भारत-बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के मैदान पर खेला जाना है। आखिर यह मुकाबला कौनसे चैनल पर आएगा और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फ्री में इसका प्रसारण कहां होगा हम आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं।

कब खेला जाने हैं IND vs WI दूसरा टेस्ट?

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा चुका है। पहला टेस्ट मुकाबला 2 अक्टूबर से खेला गया था लेकिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और यह मुकाबला बड़ी जल्दी खत्म हो गया।

अब दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मुकाबला 10 अक्टूबर से खेला जाना है। आखिर यह मुकाबला किस चैनल पर आप देख सकते हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह मुकाबला फ्री में कैसे देख सकते हैं हम आपको बताने जा रहे हैं।

कहां देखें दिल्ली टेस्ट का लाइव प्रसारण?

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ खेली जा रही है टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क लगाना होगा। अगर दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को आप टीवी पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) देखना होगा।

इसके अलावा अगर इस मुकाबले को डिजिटल में देखना चाहते हैं तो इसके लिए जियो हॉटस्टार पर भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी। यहां पर फैन्स डिजिटल में भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IND-W vs SA-W 10th Match Preview in Hindi: रोमांचक टक्कर की उम्मीद, कौन मारेगा बाजी? देखें पिच, मौसम और संभावित XI

डिजिटल में फ्री में कैसे देख सकेंगे मैच?

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को डिजिटल में फ्री में कैसे देखा जा सकता है अगर उसकी बात की जाए तो फिलहाल फ्री प्लेटफार्म तो कोई उपलब्ध नहीं है. लेकिन जियो के कुछ रिचार्ज में जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है, ऐसे में आप डिजिटल में दिल्ली टेस्ट मैच का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा फिलहाल फ्री को लेकर कोई भी एप सामने नहीं आई है।

2 मैचों की टेस्ट सीरीज में आगे चल रहा है भारत

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत में बड़ी आसानी से वेस्टइंडीज की टीम को हराते हुए दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

इस वक्त भारतीय टीम सीरीज जीतने की दहलीज पर खड़ी है। दिल्ली टेस्ट मैच अगर ड्रॉ भी होता है तो भारत 1-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगा। लेकिन भारतीय टीम की कोशिश यह रहेगी कि दिल्ली टेस्ट मैच को भी जीत जाए और वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया जाए।

यह भी पढ़ें: 1 तारीख से टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा, 5 टी20 मैच के लिए उड़ान भरेंगे ये 15 खिलाड़ी, सूर्या(कप्तान), जायसवाल, पंत, अय्यर....

Tagged:

IND vs WI cricket news LIVE STREAMING Delhi Test

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।