भारत को रौंदने के लिए वेस्टइंडीज ने चुनी खूंखार टीम, 3 नए धुरंधरों को मिला मौका, एक तो जड़ चुका है T20 में दोहरा शतक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs WI: भारत को रौंदने के लिए वेस्टइंडीज ने चुनी खूंखार टीम, 3 नए धुरंधरों को मिला मौका, एक ने T20 में जड़ा दोहरा शतक

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में गिनती के दिन बचे हैं। 12 जुलाई से 16 जुलाई तक दोनों टीमों के बीच डोमेनिका में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहले ही टीम इंडिया की घोषणा कर चुका है। वहीं, अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी पहले मैच (IND vs WI) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड 13 सदस्य टीम का चयन किया है। जिसमें दो साल बाद एक धाकड़ खिलाड़ी की टीम में एंट्री हुई है।

IND vs WI: पहले मैच के लिए हुआ वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

IND vs WI

क्रिकेट वेस्टइंडीज (IND vs WI) के चयन पैनल ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है। विंडीज़ क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी फैंस को दी। चयनकर्ताओं ने कुल 13 खिलाड़ियों को दल में जगह दी है। वहीं, दो खिलाड़ियों का नाम ट्रैवलिंग रिजर्व प्लेयर्स के तौर पर चुना गई है। किर्क मैकेंजी का नाम पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा एलिक अथानाजे दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।

IND vs WI: लगभग दो साल बाद हुई इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री

ind vs wi

जहां एलिक अथानाजे और किर्क मैकेंजी को पहली बार वेस्टइंडीज टीम (IND vs WI) में शामिल किया गया है, वहीं ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल की लगभग दो साल बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2021 में खेला था। बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन की भी टीम में वापिस एंट्री हुई है। इनके अलावा जेसन होल्डर,अल्जारी जोसेफ और जोशुआ दा सिल्वा वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारतीय टीम के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं होने वाला है।

IND vs WI: दोनों टीम के लिए होगा ये मैच अहम

ind vs wi

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज और भारतीय टीम (IND vs WI) के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से ये मैच काफी अहम है। क्योंकि दोनों टीम का ये आईसीसी डब्ल्यूटीसी के तीसरे चक्र का पहला मुकाबला है। इसलिए इसको जीतने के लिए दोनों ही टीम जी-जान लगा देगी। 12 जुलाई से 16 जुलाई तक पहले टेस्ट मैच की मेजबानी डोमिनिका में विंडसर पार्क करेगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेल जाएगा।

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत-वेस्टइंडीज की टीम:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमर रोच, जोमेल वारिकन.

IND vs WI indian cricket team Ind vs WI 2023 bcci