अपनी इज्जत बचाने के लिए बेईमानी पर उतरा वेस्टइंडीज, रवींद्र जडेजा को आउट कराने के लिए रीप्ले में चलाया पुराना VIDEO
Published - 23 Jul 2023, 05:42 AM

Table of Contents
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारत के धाकड़ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की दमदार बल्लेबाजी देखने को मिली। टीम इंडिया की पहली पारी में उनका बल्ला जमकर गरजा। गेंदबाजों को रिमांड में लेते हुए उन्होंने खूब रन बटोरे और अर्धशतक जड़ा। लेकिन केमार रोच ने उन्हें आउट कर विंडीज़ टीम की मुश्किलों को कम किया। इसी बीच रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) डीआरएस के गलत रिप्ले का शिकार हो गए। आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा....
Ravindra Jadeja के साथ हुई बेईमानी!
दरअसल, हुआ यूं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जुलाई से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया ने रवींद्र जड़ेजा को छठे विकेट के रूप में खो दिया। भारत की पारी के 104वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए केमार रोच आए। ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ड्राइव लगाने की कोशिश की।
हालांकि, वे ऐसा करने में चूक गए और कैरेबियाई विकेटकीपर जोशुआ डी सिल्वा ने तुरंत कैच लपक लिया और पूरी टीम जश्न मनाने लगी। लेकिन अंपायर मराय इरासमस ने कोई भी प्रीतिक्रिया नहीं दी। ऐसे में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने थर्ड अंपायर का रुख कर रिव्यू का सहारा लिया।
कमेंटेटर्स ने पकड़ी ब्रॉडकास्टर की गलती
स्पिन-विज़न रीप्ले में बल्ले और गेंद काफी करीब नजर आने की वजह से टीवी अंपायर माइकल गफ़ ने अल्ट्रा-एज की मांग की, जिसमें पाया गया कि जब गेंद बल्ले के पास से गुजर रही थी तो स्नीकोमीटर पर हरकत हो रही थी। ऐसे में थर्ड अंपायर ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आउट करार देते हुए फील्ड अंपायर को निर्णय बदलने के लिए कहा।
हालांकि, इस रिव्यू को देखने के कुछ देर बाद एक कमेंटेटर ने खुलासा किया कि DRS में रवींद्र जडेजा के एक पुराने शॉट का रिप्ले चला दिया गया है। इलसिए स्नीकोमीटर में जो हलचल हुई है वो गेंद से टकराने की नहीं, बल्कि बैट पैड पर लगने के कारण हुई थी।
नहीं थे Ravindra Jadeja आउट!
बाद में डैरेन गंगा ने कर्टली एम्ब्रोस और सैमुअल बद्री के साथ आकलन करते हुए सही रीप्ले दिखाते हुए कहा यह वास्तविक रीप्ले है। बल्ला पैड से नहीं लगा था। इस पर अल्ट्रा-एज में हरक़त है और सबसे ज़रूरी बात है कि सही निर्णय लिया गया था। बस यह स्पष्ट करना ज़रूरी है कि खिलाड़ियों या अंपायर द्वारा कोई भूल नहीं हुई। गड़बड़ ब्रॉडकास्ट में हुई थी।
Ravindra Jadeja के साथ हुई बेईमानी का वीडियो:
DRS scam 2023. Jadeja's wicket was robbed. @ICC @BCCI @imjadeja @imVkohli pic.twitter.com/FAbXKihW0S
— Human_Insaan🇮🇳 (@Alishan_53) July 21, 2023
Tagged:
WI vs IND WI vs IND 2023 ravindra jadeja indian cricket team bcci West Indies Cricekt Team