IND vs WI, WEATHER REPORT: पांचों दिन खिली रहेगी धुप, या बारिश भी डालेगी मैच में खलल, जानें मौसम का पूरा हाल
Published - 30 Sep 2025, 02:56 PM | Updated - 30 Sep 2025, 02:57 PM

Table of Contents
IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का शुभ आरंभ 2 अक्टूबर से होने वाला है। श्रृंखला का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि साल 2018 के बाद से यह पहला मौका होगा जब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत (IND vs WI) का दौरा करने आ रही है।
लेकिन, फैंस के मन में यह सवाल जरूर उठ रहे हैं कि क्या पूरे पांचों दिन मौसम साफ रहेगा या बारिश मैच का मजा किरकिरा कर देगी। चलिए आपको बताते हैं कैसा रहने वाला है पांच दिन अहमदाबाद के मौसम का हाल?
IND vs WI: बारिश डाल सकती है मैच में खलल
भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच गुरुवार 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाना है। यह मैच बारिश से प्रभावित रह सकता है क्योंकि, इस दिन हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिल सकती है। हालांकि, वर्षा पूरे मैच का मजा किरकिरा नहीं करेगी। वहीं, इस दिन तापमान अधिकतम 32 सेल्सियस और न्यूनतम 25 सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
वहीं, 3 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जबकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिन भी थोड़ी बहुत वर्षा हो सकती है, लेकिन इसका ज्यादा असर मैच (IND vs WI) पर देखने को नहीं मिलेगा। जबकि शनिवार 4 अक्टूबर को आंशिक रूप से धूप निकल सकती है, जिससे पूरे दिन का खेल बिना बारिश की बाधा से संपन्न करवाया जा सकता है।
चौथे-पांचवें दिन हो सकती है जमकर बरसात
शुरुआती तीन दिनों में अगर मैच का परिणाम नहीं निकलता है तो फिर चौथे दिन और पांचवें दिन मेघा जमकर बरस सकते हैं, जो कि मैच में खलल डाल सकते हैं। हालांकि, पूरे दिन बारिश की संभावनाएं न के बराबरा हैं, लेकिन रूक-रूक कर बारिश मैच का रोमांच खराब कर सकती है।
अगर मैच का नतीजा शुरुआती तीन दिनों में नहीं निकलता है तो बारिश के कारण मैच को ड्रॉ भी घोषित किया जा सकता है। ऐसे में टीम इंडिया (IND vs WI) की कोशिश होगी कि वह हर हाल में मैच तीसरे दिन ही समाप्त कर सके, ताकि चौथे और पांचवें दिन बारिश की बाधा से बचा जा सके। वहीं, मैच के चौथे दिन हवा 28 कि.मी/ घंटा की रफ्तार से चलते की संभावना है।
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs WI) का समय भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 निर्धारित किया गया है, जबकि दोनों टीमों के कप्तान 9 बजे टॉस के लिए उपलब्ध रहेंगे।
हालांकि, बारिश की संभावनाओं को देखते हुए अंपयार चौथे और पांचवें दिन मैच का समय 15 मिनट घटा सकते हैं ताकि मैच का नतीजा निकाला जा सके और जरूरत पड़ने पर आखिरी सत्र को थोड़ा लंबा बढ़ाया जा सकता है। वहीं, दोनों कप्तानों की नजर भी मैच जीतने पर होगी, ताकि वह श्रृंखला में अजेय बढ़त बना सके।
भारत-वेस्टइंडीज टीम स्क्वाड टेस्ट सीरीज के लिए
भारत का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव
वेस्टइंडीज का अपडेटेड स्क्वाड: रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन, केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाय होप, टेविन इमलाच, जेडियाह ब्लेड्स, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे और जेडन सील्स
Tagged:
team india IND vs WI Weather report India vs West Indies Seriesऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर