IND vs WI: विराट कोहली के शून्य पर आउट होने पर सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, मीम्स शेयर कर फैंस ने किया बुरी तरह ट्रोल

Published - 11 Feb 2022, 09:56 AM

IND vs WI

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में शुरू हो चुका है. सीरीज (IND vs WI) में पहले ही 2-0 की अजय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया (Team India) इस मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी है. वहीं वेस्टइंडीज टीम सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी. मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

खाता भी नहीं खोल पाए कोहली, फैंस दे रहे है मजेदार रिएक्शन

IND vs WI

IND vs WI पिछले मैच की ही तरह इस बार भी टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत नहीं मिल पायी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले 2 ओवर में 3 चौके लगाकर आक्रामक शुरुआत करने की कोशिश की. लेकिन अल्जारी जोसेफ (Alzari Joseph) ने उन्हें 13 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को पहला झटका दिया. रोहित के बाद बल्लेबाजी करने आये पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से फैंस को काफी उम्मीदें थी.

फैंस आशा कर रहे थे कि, कोहली इस मैच में अपने शतक के सूखे को जरूर समाप्त करेंगे. लेकिन विराट का खराब फॉर्म उनका साथ छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा. विराट बिना खाता खोले ही जोसेफ की एक लेग साइड जाती गेंद पर बल्ला लगा गए और विकेट के पीछे खड़े शाई होप ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. विराट के आउट होते ही टीम का स्कोर 16 रनों पर 2 विकेट हो गया. विराट के इस तरह आउट होने से फैंस बिलकुल खुश नहीं हैं. और सोशल मिया पर विराट का काफी मजाक बन रहा है. वहीं कई लोगों ने उनके सपोर्ट में भी ट्वीट किया है.

कोहली के शून्य पर आउट होने से भड़के फैंस

https://twitter.com/IleshTripathi/status/1492066501641134080?s=20&t=CCTXXxEQHHPZgRGnqFHh_Q

https://twitter.com/MSDhoniAddicted/status/1492066199974604801?s=20&t=CCTXXxEQHHPZgRGnqFHh_Q

https://twitter.com/ashutosh_sri8/status/1492061283994464256?s=20&t=CCTXXxEQHHPZgRGnqFHh_Q

Tagged:

Virat Kohli team india kl rahul Rohit Sharma shikhar dhawan IND vs WI