IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के साथ 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जिसमें BCCI चयनकर्ता काफी फेरबदल कर सकते है. क्योंकि साउथ अफ्रीका दौरे पर काफी खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से उन खिलाड़ियों पर BCCI अधिकारियों की गाज गिरना तय है वेस्टइंडीज (India vs West Indies)के खिलाफ जीत के लिए किन खिलाड़ियों को चुनेगी टीम इंडिया? आइये जानते हैं वनडे सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका।
वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका?
भारत को साउथ अफ्रीका में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे सिलेक्शन कमेटी खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस सीरीज से दरकिनार करने की कोशिश करेगी. भारत ये वनडे सीरीज अपने घर में खेलेगा. ऐसे में BCCI चयनकर्ता औक भारतीय कोच उन खिलाड़ियों को भी प्राथमिकता देना चाहेगे. जिनका घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड अच्छा है.
जैसे ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. उनको इस दौरे में चुना जा सकता है. अच्छी बात यह है कि रोहित शर्मा भारत की अगुआई करने के लिए तैयार हैं. वही रवींद्र जडेजा की वापसी पर सशंय बना हुआ है. उनका सिलेक्शन फिटनेस रिपोर्ट पर तय करेगा. हालांकि इस हफ्ते होने वाली चयन समिति की बैठक में खिलाड़ियों के नाम क्लियर हो जाएगे.
इन बल्लेबाजों को दिया जा सकता है मौका
साथउ अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाजी ने काफी निराश किया था. कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. वहीं इस सीरीज में बेल्लेबाजी से काफी उम्मीदें होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बल्लेबाजी का दारोमदार रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली पर होगा. टीम में शिखर धवन का चयन भी पक्का है. इसके अलावा ऋषभ पंत, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर का भी चयन तय माना जा रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ को भी स्क्वाड में मौका मिलेगा.
इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, वहीं भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बुमराह की जगह मोहम्मद शमी टीम में शामिल हो सकते हैं. वहीं जयंत यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर की वापसी तय मानी जा रही है. गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल का चयन तय है.
ऑलराउंडर भूमिका निभा सकते हैं ये खिलाड़ी
वेंकटेश अय्यर को वनडे टीम में जगह मिलना बेहद मुश्किल लग रहा है. क्योंकि इनको साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से ज्यादा प्रभावित नहीं किया और एक मैच में तो इनसे बॉलिंग ही नहीं करवाए गई. जिस तरह का प्रदर्शन दीपक चाहर ने किया है उनकी जगह पक्की मानी जा रही है. शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर भी स्क्वाड में जगह बनाएंगे. जडेजा और अक्षर पटेल के चयन पर फैसला फिटनेस को देखकर लिया जाएगा.
भारतीय संभावित टीम: रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), विराट कोहली, शिखर धवन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), ईशान किशन (डब्ल्यूके), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल/आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर.