IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में 2 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, विराट-शमी को देंगे विदाई, ये 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
Published - 11 Nov 2024, 12:03 PM

Table of Contents
IND vs WI: भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी। इसके बाद टीम का सामना वेस्टइंडीज से होगा। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मुकाबलों के लिए भिड़ंत होगी। यह सीरीज भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और मोहम्मद की टेस्ट करियर की आखिरी हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर तीन खिलाड़ियों को इसमें डेब्यू का मौका मिल सकता है। तो आइए नजर डालते हैं IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम पर…
विराट-शमी की होगी विदाई!
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद भारतीय टीम अगले साल घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच खेलेगी। अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज टीम दो मैच की टेस्ट सीरीज (IND vs WI) के लिए भारत दौरा करने वाली है। यह विराट कोहली और मोहम्मद शमी के करियर की आखिरी श्रृंखला हो सकती है।
बढ़ती उम्र और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए दोनों धुरंधर संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। विराट कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है। लेकिन हाल के दिनों में इस फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है। इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में खेलना जारी रखा है। हालांकि, अगल वह टेस्ट से रिटायर होने का फैसला ले सकते हैं।
इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका!
IND vs WI टेस्ट सीरीज जहां विराट कोहली और मोहम्मद शमी के लिए उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी, वहीं तीन खिलाड़ी इसके जरिए अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर सकते हैं। भारतीय चयनकर्ता संजू सैमसन, जितेश शर्मा और तनुष कोटियान को टीम में शामिल कर सकते हैं।
संजू सैमसन ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर तीनों प्रारूपों के लिए टीम में एंट्री के लिए अपना दावा पेश किया है। वहीं, तनुष कोटियान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में घातक गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया है। 33 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 59 पारियों में उन्होंने 101 विकेट झटकी।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी होगा कप्तान
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित शर्मा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर देंगे। अगर ऐसा होता है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में सौंपी जा सकती है। वैसे तो उनके पास टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन वह टी20 में कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है।
IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), संजू सैमसन, जितेश शर्मा, तनुष कोटियान, वाशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें: जिसकी स्क्वॉड में नहीं बनती जगह, उसे ऑस्ट्रेलिया में पांचों टेस्ट खिलाने जा रहे गंभीर, बना दिया उपकप्तान
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की जिद ने बचाया जय शाह के सबसे बड़े दुश्मन का करियर, उनकी चलती तो कर देते बर्बाद