IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने कसा शिकंजा, टीम इंडिया के विशाल स्कोर के बाद लड़खड़ाई विंडीज

Published - 11 Oct 2025, 05:05 PM | Updated - 11 Oct 2025, 05:09 PM

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस दूसरे टेस्ट मुकाबले में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने विशाल स्कोर बना दिया है और इस मुकाबले में शिकंजा कस लिया है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल में क्या कुछ हुआ, किस खिलाड़ी ने रन बनाये?

IND vs WI दूसरे टेस्ट में भारत ने कसा शिकंजा

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ भारत ने अपने कल के दिन के खेल में 318 रनों से आगे खेलना शुरू किया और शुरुआत में ही यशस्वी जायसवाल का झटका भारत को लग गया।

यशश्वी जायसवाल जो इस टेस्ट मैच में पहले दिन 173 बनाकर नाबाद लौटे थे आज अपने स्कोर में सिर्फ दो रन ही जोड़ सके और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले में रन लेने का प्रयास कर रहे थे लेकिन शुभमन गिल ने रन लेने से मना कर दिया और जायसवाल को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। दोहरा शतक जड़ने से वह 25 रन दूर रह गए।

कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के 175 रनों पर आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने इस मुकाबले में भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। गिल ने इस मुकाबले में 129 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल रहे। गिल ने अपने करियर का 9वां टेस्ट शतक जड़ा।

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच एक अच्छी खासी साझेदारी भी हुई जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी ने 54 गेंद में 43 रन बनाए। उसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव ध्रुव जुरेल ने भी 79 गेंद में 44 रनों की शानदार पारी खेली। जुरेल के आउट होते ही कप्तान गिल ने भारतीय पारी को घोषित कर दिया। वेस्टइंडीज की ओर से इस मुकाबले में जोमेल वारिकन ने 3 सफलता हासिल की। भारत ने इस मुकाबले में 5 विकेट के नुकसान पर 518 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

यह भी पढ़ें : 4,4,4,4,4,4,4..... पाकिस्तानी बल्लेबाज का करिश्मा! लगातार 2 दिन बल्लेबाजी करते हुए खेली 428 रन की ऐतिहासिक पारी!

पहली पारी में लड़खड़ाई वेस्टइंडीज की टीम

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) मुकाबले में भारतीय टीम के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 518 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी इस वक्त पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं। वेस्ट इंडीज की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज तेगनारायन चंद्रपॉल ने से 67 गेंद में 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नंबर तीन के बल्लेबाज अलिक एथनेज ने 84 गेंद में 41 रन बनाये।

मध्यक्रम के बल्लेबाज शे होप इस वक्त 46 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान रोस्टन चेज अपना खाता भी नहीं खोल सके और रविंद्र जडेजा का शिकार बन गए।

जडेजा- कुलदीप ने हासिल किए विकेट

भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा अब तक 14 ओवर में 37 रन देकर तीन सफलता हासिल कर चुके हैं। वहीं कुलदीप यादव को भी 45 रन देकर एक सफलता मिली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के चार विकेट झटक मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6..... कंगारू बल्लेबाजों का कहर! टेस्ट मैच की एक पारी में ठोके 1059 रन, विपक्षी गेंदबाजों का करियर तबाह!


Tagged:

shubman gill yashasvi jaiswal ravindra jadeja IND vs WI cricket news

भारत बनाम वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में यशश्वी के अलावा शुभमन गिल ने शतक जड़ा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 518 रन बनाए।