IND vs WI: भारत और वेस्टइंडी के खिलाफ 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. जिसके मद्देनजर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार रहना होगा. जिसके बाद खिलाड़ियों को क्वारेंटीन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंच गई है. सभी खिलाड़ियों ने यहां बने बायो सिक्योर बबल (जैव सुरक्षा घेरा) में प्रवेश कर लिया है.
खिलाड़ी रहेंगे 3 दिन तक क्वारेंटीन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए भारतीय टीम के खिलाडी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सभी खिलाड़ियों खिलाड़ियों कोरोना प्रोटोकॉल का सामना करना पड़ेगा साथ ही उन्हें तीन दिन के क्वारेंटीन (Team India Quarantine) के पीरियड से गुजरना होगा.
इसके बाद कोरोना जांच नेगेटिव आने के बाद ही वह एक साथ प्रैक्टिस करते दिखाई देंगे. इस सीरीज में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों को बायो सिक्योर बबल वातावर्ण में रखा जाएगा.
बतौर कप्तान रोहित शर्मा हैं तैयार
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंजरी से उबरने के बाद इस सीरीज में पहली बार टीम के साथ बतौर कप्तान मैदान पर नजर आएंगे. साउथ अफ्रीका दौरे से पहले रोहित शर्मा प्रेक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए. जिसके कारण उन्हें उस दौरे से टीम से बाहर कर का रास्ता नापना पड़ा था. विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा की बतौर फुलटाइम वनडे कैप्टन ये पहली सीरीज होगी.
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज जीतने के बाद वेस्टइंडीज की टीम अब जल्दी ही भारत पहुंचेगी. अपने घर में इंग्लैंड को हराकर आ रही विंडीज की टीम के इरादे सीरीज से पहले काफी बुलंद होंगे. दूसरी ओर भारतीय टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार के बाद वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. मगर भारतीय टीम इन सब बातों को दरकिनार करके नये कप्तान के साथ नई सोच लेकर मैदान पर उतरेगी.